
कोटा .
कोटा के विद्यार्थी सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी नाम कमा रहे हैं। हाल ही में हुए सुरश्री संगीत कार्यक्रम में कोटा की अलीना भारती टॉप फाइव प्रतिभागियों में शुमार हुई। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजराज, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के चार हजार बच्चों के बीच हुई सुरश्री स्पद्र्धा के दो लेवल जीतकर फाइनल में पहुंची कक्षा नौ की छात्रा अलीना ने अपने सुरों से श्रोताओं के साथ साथ निर्णायकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गत 28 अक्टूबर को इंदौर में हुए मेगा फाइनल में अलीना सबसे कम की उम्र की प्रतिभागी रही।
श्रोताओं से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में अलीना ने फाइनल की पहली प्रस्तुति दी। 'नैनों में बदरा छाए, बिजली सी चमके हाय, ऐसे में सजन मोहे गरवा लगा लें' इस प्रस्तुति में अलीना के सुर, लय और लरज सुनकर संचालक और निर्णायक वाह वाह कर उठे। फाइनल के निर्णायक ख्यात संगीतकार आनंदजी, पार्श्वगायिका हेमा सरदेसाई और संजीव सचदेवा रहे, जिन्होंने अलीना को प्रथम सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। अंकों के मामूली अंतर के बीच सभी ने कोटा की इस युवा आवाज की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अलीना ख्यात गजल गायक रजब अली भारती की बेटी हैं।
अणुव्रत नैतिक गीत गायन में जमाई धाक
अलीना पिछले दिनों कोलकाता में हुए राष्ट्रीय स्तर पर हुई अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता के फाइनल में तृतीय विजेता रही। इससे पहले कोटा गॉट्स टैलेंट में भी अलीना सैकंड रनरअप रहीं थी। अलीना ने बताया कि पिता के निर्देशन में रोजाना दो घंटे रियाज करती हूं और क्लासिकल गायन पसंद है। अलीना यानी ऊचाइयों को छूना। अपने नाम के अनुरूप अलीना अब सुरों के आसमां की नई ऊंचाइयां छूना चाहती है।
Updated on:
02 Nov 2017 07:40 pm
Published on:
02 Nov 2017 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
