22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathuradheesh Corridor: राजस्थान के कोटा जिले में बनेगा मथुराधीश कॉरिडोर, चंबल रिवरफ्रंट से जुड़ेगा, खर्च होंगे 125 करोड़

Mathuradhish Corridor: वल्लभ कुल सम्प्रदाय के मथुराधीशजी (प्रथमेश) का कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। मथुराधीश मंदिर को कॉरिडोर से माध्यम से चंबल रिवरफ्रंट से जोड़ा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Anil Prajapat

Jan 08, 2025

Shree Mathuradheesh Ji Temple

Mathuradhish Corridor: कोटा। कोटा के नंदग्राम (पाटनपोल) में विराजे वल्लभ कुल सम्प्रदाय के मथुराधीशजी (प्रथमेश) का कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। मथुराधीश मंदिर को कॉरिडोर से माध्यम से चंबल रिवरफ्रंट से जोड़ा जाएगा।

कॉरिडोर का काम तीन चरण में होगा। इस योजना पर करीब 125 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से कॉरिडोर को लेकर डीपीआर तैयार की जा रही है।

इसकी करीब 38 करोड़ रुपए की प्रारंभिक डीपीआर केडीए प्रशासन को विचार के लिए सौंपी गई थी। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से डीपीआर में बदलाव करते हुए कॉरिडोर को भव्य बनाने के निर्देश दिए गए।

इसके बाद डीपीआर में चंबल रिवरफ्रंट से इसे जोड़ने और नंदग्राम को हैरिटेज लुक में सजाने के काम भी शामिल किए जाएंगे। इसके लिए डीपीआर में अलग से सर्वे कर तथ्य जोड़े जाएंगे।

रंग लाई राजस्थान पत्रिका की मुहिम

कोटा में धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने और यहां आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग और सड़क जैसी सुविधाएं विकसित करने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से अभियान शुरू किया गया था। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निरीक्षण कर केडीए को यहां भव्य कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: लो आ गई एक और खुशखबरी, राजस्थान में यहां रेलवे ट्रैक का काम शुरू; बनेंगे 4 नए रेलवे स्टेशन

नंदग्राम को हैरिटेज लुक देने की तैयारी

कॉरिडोर में मंदिर के निकट सड़क और दो पार्किंग के अलावा नंदग्राम को हैरिटेज लुक देने और चंबल रिवरफ्रंट से इसे जोड़ने की योजना तैयार की जा रही है।
-रविन्द्र माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, केडीए

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन की 382 करोड़ की लागत से बदलेगी सूरत, 24 एस्केलेटर के साथ 38 लिफ्ट भी लगेगी