scriptचांदना का ऑडियो वायरल: मंत्री की एक्सईएन को धमकी, झापट देकर यहीं मार दूंगा, फुटबॉल बना दूंगा तेरी…. | Minister Ashok Chandana's audio-viral. Chandana slapped XEN dead Bundi | Patrika News

चांदना का ऑडियो वायरल: मंत्री की एक्सईएन को धमकी, झापट देकर यहीं मार दूंगा, फुटबॉल बना दूंगा तेरी….

locationकोटाPublished: Feb 21, 2019 12:31:16 am

Submitted by:

​Zuber Khan

खेल और परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना और एक्सईएन के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार को एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसे मंत्री और एक्सईएन की बातचीत का बताया जा रहा है।

Chandana slapped XEN dead

चांदना का ऑडियो वायरल: मंत्री ने एक्सईएन से कहा- झापट देकर यहीं मार दूंगा, फुटबॉल बना दूंगा तेरी….

कोटा. खेल और परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना और डिस्कॉमके एक्सईएन के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार को एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसे मंत्री और एक्सईएन की बातचीत का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है जब मंत्री एक्सईएन को फटकार रहे थे, तब किसी ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया।
BIG News: राज्यमंत्री अशोक चांदना ने एक्सईएन को मारी थप्पड़ें, बूंदी में गर्माया माहौल

ऑडियो में मारपीट की भी आवाज सुनाई दे रही है। इसमें मंत्री ने चीफ इंजीनियर से भी फोन पर बात की। उसमें कहा, चीफ साहब चोरों को शह नहीं दो, मेरा खून मत पिओ, जब मैं खून पीने लग जाऊंगा तो ठीक कर दूंगा। आज के बाद मेरी हिंडोली में ‘पंचायतÓ की तो ठीक कर दूंगा। वह कनेक्शन के लिए पैसे ले रहा है, क्या आपके पास भी पैसे आते हैं, बताओ कितने पैसे आते हैं।
ये ऐसे शुरू हुआ संवाद

मंत्री: एक्सईएन साहब कहां हैं, जिस आदमी को सस्पेंड किया, उसे आपने बहाल कर दिया

एक्सईन: सर

थप्पड़ जैसी आवाज आती है

एक्सईएन: सर, चीफ साहब ने आदेश दिया था
BIG News: थप्पड़ों से घबराए एक्सईएन बोले- मुझे जान से मार देते चांदना

मंत्री: क्यों

एक्सईएन: सर साहब ने कहा था, उसे दूसरे फीडर पर नहीं लगाया

मंत्री: कौनसे साहब ने कहा, यहां तुम फैसले करोगे, एक झापट दूंगा, तेरी फुटवॉल बना दूंगा, एईएन साहब सामने आ…
एक्सईएन: दूसरे…उस फीडर पर नहीं लगाया

मंत्री: एक झापट देकर मार दूंगा, दादागिरी करा दूंगा, गालियां देते हुए कहा, तू यहां हिंडोली में फैसले करेगा, जो खून पी रहा है, हजार-दो हजार रुपए लेने की पूरे गांव ने शिकायत की है, जो आदमी सस्पेंड है, उसे मेरे से बिना पूछे कैसे बहाल कर दिया। जो आदमी सस्पेंडेड उसे बहाल कर दिया।
एक्सईएन: अभी हटा दें, हिंडोली से बाहर कर दें

मंत्री: अभी तो तेरे बाप को भी हटा दूंगा


मारपीट जैसी आवाज आती है।
मंत्री: पब्लिक का खून पीते हो, दलाली लेते हो, वो वहां पैसे लेते हैं, जब पब्लिक भ्रष्टाचार की रिपोर्ट कर रही तो वो सस्पेंड हो रहा, उसे आप दो दिन में बहाल कर रहे हैं, मेरे से बिना पूछे किया क्यों, वह पब्लिक की शिकायत, वो एक कनेक्शन के हजार-हजार रुपए लेते है, चोरों को पनपाते हो आपके सामने कितने लोगों ने शिकायत की।
हां, ये सब मेरे साथ हुआ
जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें जो आवाज है वो मेरी ही है। उसमें जो भी घटना क्रम हुआ है वो मेरे साथ हुआ है।

जे.पी.मीणा, अधिशासी अभियंता (डी-वन) जयपुर विद्युत वितरण निगम बूंदी

भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी
व्यक्तिगत मामला नहीं था, भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ मामला था, आम लोग परेशान थे। मारपीट जैसी घटना नहीं हुई। मैने कल भी कहा था कि फटकार जरूर लगाई थी। उस अधिकारी को मैं जानता भी नहीं था, ऐसे में जातिगत का मामला नहीं है। जो हुआ आवेश वश में हुआ, जनहित में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी।
अशोक चांदना, राज्यमंत्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो