
विज्ञाननगर थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग कोचिंग छात्र को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने केरल से दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर शुक्रवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि बिहार के सुपोल जिले के राधोपुर निवासी फरियादी ने 9 नवम्बर 2023 को थाने में कोटा में कोचिंग कर रहे बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। मेरा 17 वर्षीय छात्र 5 अक्टूबर 2023 को बिना बताए हॉस्टल से चला गया था। बालक की दस्तयाबी के लिए एसपी कोटा शहर ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। बालक ने गुम होने के बाद किसी भी मित्र या परिचित से सम्पर्क नहीं किया। सोशल मीडिया अकाउंट व मोबाइल नम्बर भी बदल लिए। तकनीकी अनुसंधान में बालक के केरल के वर्कला शिवगिरी में होने की सूचना मिली। टीम बालक को दस्तयाब कर गुरुवार को कोटा लेकर आई।
बड़ा काम करना चाहता था
बालक की काउंसलिंग करने पर सामने आया कि बालक रेगूलर स्टडी के बजाय ऑनलाइन ट्रेडिंग कर कुछ बड़ा काम करना चाहता था। समुद्र के आसपास का एरिया पसंद होने से वह वर्कला शिवगिरी चला गया।
Published on:
15 Mar 2024 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
