
KDA News : विधायक की सीएम को चिट्ठी , कोटा में विकास प्राधिकरण का गठन कब होगा
कोटा.
राज्य के तीसरे बड़े शहर कोटा को अब तो विकास प्राधिकरण (Kota Development Authority) की सौगात मिलनी ही चाहिए। इस मुद्दे को पहली बार राजस्थान पत्रिका ने उठाया तो न केवल शहरवासियों को प्राधिकरण की उम्मीद जगी है, बल्कि राजनेता भी कोटा को विकास प्राधिकरण की सौगात दिलाने के लिए जुट गए हैं।
कोटा में विकास प्रधिकरण (Kota Development Authority) का गठन करने को लेकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा (BJP MLA Sandeep Sharma ) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) को पत्र लिखकर कोटा को भी विकास प्राधिकरण (कोविप्रा-KDA) की सौगात देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री ( Ashok Gehlot ) को पत्र लिखकर कहा, कोटा राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। शहर का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। कोटा देश के विभिन्न शहरों में रेलमार्ग के माध्यम से सीधा जुड़ा हुआ है। एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद कोटा की कनेक्टिविटी देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से बहुत सुगम हो जाएगी। वहीं कोटा पहले से ही काउंटर मैग्नेट सिटी में शामिल है। ऐसे आने वाले सालों में कोटा का विकास और तेजी से होगा। इसलिए कोटा नगर विकास न्यास को कोटा विकास प्राधिकरणमें तब्दील किया जाए।
विधायक शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र में भी यह मुद्दा पूरे जोर शोर से उठाया जाएगा। कोटा में विकास के लिए विकास प्राधिकरण की आवश्यकता है। सरकार को भी चाहिए कि इस मामले में कोटा की अनदेखी नहीं की जाएं।
READ MORE : KDA : विकास पथ पर दौड़ रहे कोटा को चाहिए विकास प्राधिकरण का ताज
विकास प्राधिकरण का ताज पहनने को बेताब हमारा कोटा-
कोटा. स्मार्ट सिटी योजना के तहत कोटा शहर में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों को नया रूप देकर सुन्दर बना दिया गया है। यह तस्वीर गोबरिया बावड़ी चौराहे की है। रात के समय चौराहे का नजारा बेहद सुन्दर नजर आता है। रात के समय यहां से गुजरने वाले वाहनचालकों को भी गर्व महसूस हो रहा है कि हम स्मार्ट कोटा में रह रहे हैं।
कोटा बोला, चाहिए केडीए-
कोटा विकास प्राधिकरण (कोविप्रा-KDA) के मुद्दे पर कोटा पत्रिका फेसबुक पेज पर लोगों की राय जानी। शहरवासियों ने कोटा के सुनियोजित व चहुंमुखी विकास के लिए केडीए की मांग पुरजोर तरीके से उठाई हैं। शहरवासियों का कहना है कि जिस दिन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल चाहेंगे, उस दिन कोटा को केडीए का तोहफा मिल जाएगा। इसलिए कोटा की जनता को यूडीएच मंत्री से गुहार करनी चाहिए कि वे कोटा को केडीए की सौगात दिलाएं।
कोटा में अगर कोटा विकास प्राधिकरण होगा तो बजट बढ़ेगा। कोटा को विकास प्राधिकरण की आवश्यकता है।
-चन्द्रभानसिंह
जिस तरह से कोटा बड़ा आकार ले रहा है, उसके अनुसार क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्राधिकरण की अति आवश्यकता है। आयुक्त स्तर के प्रशासनिक अधिकारी की निगरानी में शहर का अपेक्षित विकास हो सकता है।
-दिलीप सिंह नरूका
प्राधिकरण गठित करने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का सुव्यवस्थित व सुनियोजित तरीके से विकास करना है। वर्तमान में कोटा के विकास की जो धरातल स्थिति है, उसे देखते हुए एक विकासशील शहर को विकास प्राधिकरण की बहुत आवश्यकता है।
-सीमा घोष
विकास प्राधिकरण के साथ अच्छी सड़केंऔर पानी की सुविधा भी मिले।
-बीना शर्मा
कोटा के विकास और सुविधाओं के लिए सरकार इस दिशा में कदम उठाए।
-कोमल सिंह चंदेल
कोटा एम्स का हकदार था, लेकिन नहीं मिला। अब सरकार की ओर से प्राधिकरण तो दे देना चाहिए।
-देवेन्द्र सिंह
कोटा शहरवासी यहां राय दें-
सवाल : कोटा को विकास प्राधिकरण का तोहफा मिलना चाहिए, आपकी क्या राय है?
कोटा पत्रिका फेसबुक पेज पर अपनी प्रतिक्रिया दें।
Click on Headings & READ MORE News :
Selfie Point in Kota : हमारे कोटा में विकसित होने चाहिए ब्रांडनेम के सेल्फी पाइंट
Published on:
19 Jan 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
