10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जीतना इनकी फितरत में है, तगारी-फावड़ा ले मौर्चे पर डटे जवान, गंदगी को चटाई धूल

कोटा. आरएसी जवानों को आपने हथियारों के साथ तो देखा होगा लेकिन यहां अलग ही मंजर था किसी के हाथ में तगारी, तो किसी के में फावड़ा।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Dec 03, 2017

 आरएसी जवान

कोटा .

किसी के हाथ में तगारी, कोई फावड़ा व कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। और देखते ही देखते मात्र एक घंटे के सीमित समय में केशवपुरा मुक्तिधाम की दशा ही बदल गई। ये सब कर दिखाया आरएसी के पांच दर्जन से अधिक जवानों और स्थानीय लोगों ने।

आरएसी कमाण्डेंट राहुल कोटोकी की पहल पर रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरएसी कम्पनी बी के निरीक्षक रिछपाल मीणा के निर्देशन में पांच दर्जन से अधिक जवान केशवपुरा मुक्तिधाम पहुंचे। जिन्होंने हाथों में तगारी, फावड़े, कुल्हाड़ी, हशिये आदि औजारों से सफाई करना शुरू किया। उन्होंने सबसे पहले मुक्तिधाम में वीरान पड़़े बगीचों में उगी घास की कटाई की। कटीली झाडिय़ां और खरपतवार हटाई। नाले की ओर दीवार के सहारे फैले कचरे को एकत्र कर आग के हवाले किया। यहां बने अंतिम संस्कार चबूतरों की सफाई कर धुलाई की।

Read More: खौफनाक! टीचर ने पहले मार-मार कर तोड़ा डंडा और निकाला खून, तब निकला नेपाली स्टूडेंट का दम

साथ ही विश्राम स्थल, बरामदों की भी धुलाई कर चकाचक कर दिया। इस दौरान पार्षद देवेन्द्र चौधरी मामा, यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता, महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता विशाल केजरीवाल, बालेन्द्र कुमार, चेतन नागर आदि ने श्रमदान किया।

यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता का कहना है कि यूआईटी के फंड से शहर के मुक्तिधामों का विकास किया जाएगा। इसके लिए प्रोजेक्ट बनाया जा चुका है। किशोरपुरा मुक्तिधाम के समान ही शहर के अन्य मुक्तिधामों का भी विकास कराया जाएगा।

कोटा नगर निगम उप महापौर सुनीता व्यास का कहना है कि मुक्तिधामों के संरक्षण, रखरखाव के लिए स्थानीय समितियां गठित की जाएगी। मुक्तिधामों का सर्वांगीण विकास कराकर उन्हें सौंप दिया जाएगा।

आरएसी बी कम्पनी निरीक्षक रिछपाल मीणा का कहना है कि आरएसी के जवानों ने इस सप्ताह केशवपुरा मुक्तिधाम पर श्रमदान किया है। अगले सप्ताह शहर के अन्य मुक्तिधाम पर श्रमदान करेंगे।

Read More: कोटावासियाें हो जाओ स‍तर्क! भूलकर भी न छोड़े सूना घर और न सूनी कार, वरना...

स्वच्छता की शपथ लेकर किया श्रमदान

कोटा. राजस्थान पत्रिका की स्वच्छ कोटा-स्वस्थ मुहिम के तहत कोटा दक्षिण के भाजपा कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों ने रविवार को सुभाष नगर मुक्तिधाम पर स्वच्छता की शपथ ली और दो घण्टे तक श्रमदान किया। भाजपा के शहर महामंत्री जगदीश जिंदल की अगुवाई में श्रमदान किया। जनरल मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद गोपाल राम मण्डा, बृजमोहन गौड़ की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम में झाडिय़ां साफ की और कचरे को हटाया।

दोनों पार्षदों ने कहा कि निगम की ओर से सफाई के लिए जरूरत के अनुसार संसाधन लगवा दिए जाएंगे। आदर्श मुक्तिधाम बनाने के बारे में चर्चा की गई। श्रमदान करने वालों में रोहित जैन, सोनू खींची, नितिन जैन, शिवराज तिवारी महेश भट्ट , रमेश मिश्रा आदि शामिल थे।

Read More: विदाई से पहले फिल्मी स्टाइल में युवक ले उड़ा दुल्हन, मचा कोहराम तो पुलिस ने की नाकाबंदी

रोजड़ी मुक्तिधाम पर किया श्रमदान

श्रीआदि गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था की ओर से रविवार को रावतभाटा रोड स्थित रोजड़ी मुक्तिधाम पर श्रमदान किया गया।
संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र गौड़ ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों ने सामाजिक दायित्व समझते हुए सुबह 9 बजे मुक्तिधाम पहुंच श्रमदान करना शुरू किया।

मीडिया प्रभारी मनीष गौड़ ने बताया कि इस दौरान अन्येष्टि स्थल पर फैली गन्दगी साफ की। परिसर में उगी कटीली झाडिय़ां, बबूलों की कटाई की। परिसर में दो घंटे तक झाड़ू लगाकर चकाचक किया। कचरा गंदगी को मुक्तिधाम से नष्ट किया। परिसर में पानी का छिड़काव किया। इस दौरान श्रीराधे मित्र मण्डल गोरधनपुरा के राजेन्द्र कछावा, सोहनसिंह, राजकुमार प्रजापति, नरेश सुमन, गगन शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया। श्रमदान करने वालों में चन्द्रप्रकाश गौड़, गोविन्द गौड़, श्याम गौड़, मदनमोहन गौड़, राजवीर गौड़, नेमीचन्द गौड़, मनीष गौड़, नवल गौड़, कुशाल गौड़ आदि मौजूद थे।