
NEET UG 2025.
कोटा । NTA NEET UG 2025 एग्जाम के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। छात्रों का कहना है कि NTA ने इस बार लेवल से ऊपर के प्रश्न किए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रश्नों को इतना ट्रिकी बना दिया गया कि बच्चों के पल्ले ही नहीं पड़े।
दरअसल, इस बार देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी रविवार को हुई। इस परीक्षा में कुल 22।7 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, लेकिन 22 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी। इस परीक्षा से जुड़े छात्रों और एक्सपर्ट के मुताबिक, इस बार की परीक्षा काफी कठिन हुई है।
एग्जाम पूरा होने के बाद नीट यूजी के इतिहास में इस बार के पेपर को सबसे कठिन बताया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अब जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। कुछ छात्रों ने लिखा कि एनटीए ने पिछली बार हुए पेपर लीक का इस बार बदला ले लिया है।
छात्र ने लिखा कि इस बार प्रश्न इतने कठिन पूछे गए थे कि पेपर अगर लीक भी हो जाता तो उसे सॉल्व नहीं कर पाते। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि एनटीए ने इस बार बीते साल के कोर्ट केस का बदला ले लिया है।
एक छात्र ने लिखा कि 'NTA तुम्हें पेपर लेवल का बनाना था, लेकिन तुमने तो बच्चों को नानी याद दिला दी।' एक यूजर ने लिखा कि जो छात्र पिछली बार 620 स्कोर किए थे, वे इस बार अधिक पढ़ने के बाद भी 600 स्कोर भी नहीं कर पाएंगे।
एक यूजर ने लिखा कि जब इस पेपर को फैकल्टी को दिया गया तो वे 6 घंटे में इसे साल्व कर पाए, जबकि छात्रों को सिर्फ तीन घंटे का समय दिया गया था। वहीं कई फैकल्टी इसे साल्व ही नहीं कर पाए। कुछ यूजर्स ने कहा कि हमेशा से जेईई एजवांस्ट की फिजिक्स को कठिन माना जाता था, लेकिन इस बार नीट ने हिला कर रख दिया।
एक यूजर ने लिखा कि पेपर हाथ में आते ही उन्हें नीट यूजी 2025 का रिजल्ट पता चल गया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि नीट का पेपर देखा और लगा कि आइंस्टीन का रिवेंज है। बायोलोजी भी केमेस्ट्री बन गया और फिजिक्स ने दिल का एक्सरे कर दिया।
Published on:
05 May 2025 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
