27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बॉयोलॉजी बना केमेस्ट्री…, फिजिक्स ने किया दिल का एक्सरे,’ NEET Exam के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

राजस्थान के कोटा में पूरे देश से छात्र NEET एग्जाम की तैयारी करने आते हैं, लेकिन इस बार के पेपर ने छात्रों को नानी याद दिला दी है। पेपर का लेवल देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Santosh Trivedi

May 05, 2025

NEET UG 2025

NEET UG 2025.

कोटा । NTA NEET UG 2025 एग्जाम के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। छात्रों का कहना है कि NTA ने इस बार लेवल से ऊपर के प्रश्न किए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रश्नों को इतना ट्रिकी बना दिया गया कि बच्चों के पल्ले ही नहीं पड़े।

दरअसल, इस बार देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी रविवार को हुई। इस परीक्षा में कुल 22।7 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, लेकिन 22 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी। इस परीक्षा से जुड़े छात्रों और एक्सपर्ट के मुताबिक, इस बार की परीक्षा काफी कठिन हुई है।

पेपर लीक का एनटीए ने लिया बदला

एग्जाम पूरा होने के बाद नीट यूजी के इतिहास में इस बार के पेपर को सबसे कठिन बताया जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अब जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं। कुछ छात्रों ने लिखा कि एनटीए ने पिछली बार हुए पेपर लीक का इस बार बदला ले लिया है।

छात्र ने लिखा कि इस बार प्रश्न इतने कठिन पूछे गए थे कि पेपर अगर लीक भी हो जाता तो उसे सॉल्व नहीं कर पाते। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि एनटीए ने इस बार बीते साल के कोर्ट केस का बदला ले लिया है।

NTA ने बच्चों को याद दिलाई नानी

एक छात्र ने लिखा कि 'NTA तुम्हें पेपर लेवल का बनाना था, लेकिन तुमने तो बच्चों को नानी याद दिला दी।' एक यूजर ने लिखा कि जो छात्र पिछली बार 620 स्कोर किए थे, वे इस बार अधिक पढ़ने के बाद भी 600 स्कोर भी नहीं कर पाएंगे।

जेईई एजवांस्ट की फिजिक्स NEET में

एक यूजर ने लिखा कि जब इस पेपर को फैकल्टी को दिया गया तो वे 6 घंटे में इसे साल्व कर पाए, जबकि छात्रों को सिर्फ तीन घंटे का समय दिया गया था। वहीं कई फैकल्टी इसे साल्व ही नहीं कर पाए। कुछ यूजर्स ने कहा कि हमेशा से जेईई एजवांस्ट की फिजिक्स को कठिन माना जाता था, लेकिन इस बार नीट ने हिला कर रख दिया।

हाथ में पेपर आते ही पता चला रिजल्ट

एक यूजर ने लिखा कि पेपर हाथ में आते ही उन्हें नीट यूजी 2025 का रिजल्ट पता चल गया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि नीट का पेपर देखा और लगा कि आइंस्टीन का रिवेंज है। बायोलोजी भी केमेस्ट्री बन गया और फिजिक्स ने दिल का एक्सरे कर दिया।

यह भी पढ़ें : NEET UG 2025: खत्म हो गई नीट यूजी परीक्षा, जानिए कैसा रहा इस बार का पेपर