10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

October 2017 Flashback : पुलिस ने महिलाआें और बच्चों से की मारपीट, उधर सेना के जवान ने खुद को गोली मारी

कोटा. अक्टूबर 2017 में जो प्रमुख घटनाएं हुई जो व्यक्ति के जेहन में हमेशा रहेगी। उनकी एक रिपोर्ट पत्रिका आपके समक्ष पेश कर रहा है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Dec 31, 2017

दिसम्बर 2017

कोटा .

साल 2017 गुजरने वाला है और नया साल 2018 शुरू होने वाला है। साल 2017 में जो प्रमुख घटनाएं हुई जो व्यक्ति के जेहन में हमेशा रहेगी। उन्‍ही प्रमुख घटनाओं की एक रिपोर्ट पत्रिका आपके समक्ष पेश कर रहा है। पेश है माह अक्टूबर 2017 की प्रमुख घटनाएं -

02/10/2017 पुलिस की बर्बरता
अजय आहूजा नगर स्थित उडिय़ा बस्ती में पुलिस ने बर्बरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए घरों से निकालकर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के साथ की मारपीट। घरों की खिड़कियों के कांच तक तोड़ डाले। दुष्कर्म व हत्या मामले में संदिग्ध आरोपित को छोडऩे का विरोध किया था बस्ती के लोगों ने। बाद में 30 लोगों को पुलिस उठाकर थाने ले गई। एक अक्टूबर की घटना।

Read More: 31st Party: कोटावासियों को बीच मझधार में फंसाने के लिए तैयारी में जुटे दो महकमे

08/10/2017 सेना के जवान ने खुद को गोली मारी
सेना के एक जवान उत्तरप्रदेश के बस्ती निवासी अतुल कुमार पांडे (20) ने कोटा के आर्मी एरिया में रात को पहरे पर था। जवान ने ड्यूटी के दौरान रायफल से खुद को गले के पास गोली मार ली। जवान की कोटा में पहली पोस्टिंग थी। इस मामले में सेना के अधिकारियों ने बात करने से इनकार कर दिया था। परिजनों को अतुल के जन्मदिन पर मिला था उसका शव।

Read More: OMG! गौ तस्कर काटने के लिए ठूंस-ठूंस कर भर पिकअप में ले जा रहे थे 21 पाडे, युवकों ने धर दबोचा

25/10/2017 युवक को चाकू से गोदा
शिवपुरा क्षेत्र में बीजासन माता मंदिर के पास संदीप कुमार (19) को शुभम तिवारी व आकाश सुमन ने बाइक से कट मारने की बात को लेकर चाकू से वार कर घायल कर दिया। बाद में आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीर घायल संदीप को दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

Read More: September 2017 Flashback : उत्सव के अनंत उल्लास में डूबा कोटा