19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरोड़ी मीणा ने ERCP को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, पेपर लीक पर भी कही बड़ी बात

Om Birla nomination rally : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में एक बार फिर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Anil Prajapat

Apr 03, 2024

kirodi_lal_meena-1.jpg

Om Birla nomination rally : कोटा। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में एक बार फिर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी लगातार ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। इसी बीच अब भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। साथ ही राजस्थान के पेपर लीक मामलों पर भी बड़ी बात कही हैं।


कोटा के नयापुरा में बुधवार को उम्मेद सिंह स्टेडियम के सामने आयोजित बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा कि राजस्थान के प्यासे जिलों को 60 साल से चंबल के पानी का इंतजार था। लेकिन, 60 साल तक कांग्रेस ने कोई परवाह नहीं की। अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी के लिए 45 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया है। अब चंबल का पानी कोटा से 300 किमी दूर जाकर मेरे इलाके की धरती की प्यास बुझाएगा। जैसी इंडस्ट्री कोटा में लगी हुई है, अब वैसी ही हमारे क्षेत्र में लगेगी।

पेपर लीक के मुद्दे पर किरोड़ी मीणा ने कहा कि भजनलाल सरकार ने 15 थानेदारों को पहले जेल भेज दिया और अब 15 थानेदार और पकड़े गए हैं। देशभर में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं है। लेकिन, 30 थानेदारों को उठाकर जेल में डालने का उदाहरण सिर्फ राजस्थान में देखने को मिला है। हमारी डबल इंजन की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इन दो लोकसभा सीटों का एक जैसा हाल...भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर, तीसरे दल की 'No Entry'

किरोड़ी मीणा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत राज में हमने पूरे पांच साल तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वीरांगनाओं व किसानों के अपमान को लेकर लड़ाई लड़ी। बहन-बेटियों का अपमान किया, उसकी लड़ाई लड़ी। राजस्थान में हुए सारे पेपर लीक के मामले उजागर किए। लेकिन, पिछली सरकार ने एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया। जबकि मैंने बताया था कि पेपर लीक में मंत्री, विधायक सहित कई बड़े अधिकारी शामिल है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने भी कहा था कि जिन-जिन लोगों ने पेपर लीक किया है, उनको पाताल से निकालकर जेल भेजेंगे।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत