
कोटा जंक्शन
दीपावली पर घर जाने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। लम्बी दूरी की ट्रेनों में यात्रीभार बढ़ गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। लम्बी प्रतीक्षा सूची और ट्रेनें के देरी से यात्रियों पर दोहरी मार पड़ रही है। शुक्रवार को कोटा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में क्षमता से ज्यादा यात्री सफर करते देखे गए। कोटा-पटना के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन में 200 से ज्यादा यात्री प्रतीक्षा सूची के थे। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आई तो सामान्य कोचों में चढऩे के लिए भगदड़ मच गई।
इन ट्रेनों ने कराया इंतजार
कोटा जंक्शन से गुजरने वाली पारसनाथ एक्सप्रेस 7 घंटे, कटरा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस 5 घंटे 15 मिनट, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से आई। इसी तरह मथुरा-रतलाम पैसेंजर 3 घंटे 45 मिनट, बान्द्रा से आने वाली अवध एक्सप्रेस 2 घंटे 40 मिनट, निजामुद्दीन-कोटा सुविधा स्पेशल 3 घंटे 15 मिनट, उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस 1 घंटे 40 और निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस 1 घंटे, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 1 घंटे, निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस 1 घंटे, जम्मूतवी-पुणे एसी स्पेशल 2 घंटे 40 मिनट देरी से पहुंची।
लेटलतीफी का नया रिकॉर्ड
पटना-कोटा एक्सप्रेस और कोटा-पटना एक्सप्रेस ने लेटलतीफी का नया रिकॉर्ड बनाया है। यह ट्रेन कई दिनों से 20 से 24 घंटे तक देरी से चल रही है। पटना से गुरुवार दोपहर 12.55 बजे आने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस 28 घंटे से ज्यादा देरी से शुक्रवार शाम को कोटा पहुंची। इस कारण दोपहर 2.50 बजे जाने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस रवाना नहीं हो सकी, वहीं रैक विलम्ब होने के कारण शुक्रवार को भी गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रहेगी। ट्रेनों के विलम्ब होने और निरस्त होने की जानकारी रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को नहीं दी जा रही है। इस कारण यात्रियों में भी आक्रोश है। यात्री सुरेश पाटनी ने बताया कि कोटा जंक्शन पर ट्रेनों के समय की उद्घोषणा नहीं की जा रही है।
यहां ट्रेनों की जानकारी नहीं मिलती
कोटा जंक्शन के वीआईपी गेट पर उद्घोषणा कक्ष से पहले टे्रनों के आगमन-प्रस्थान की जानकारी दी जाती थी, लेकिन अब यह सेवा बंद कर दी है। यहां से यात्रियों को बुकिंग कार्यालय के पूछताछ केन्द्र पर भेजा जा रहा है। यात्रियों की शिकायत पर पत्रिका संवाददाता ने यहां शुक्रवार को आने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस की जानकारी चाही तो कार्मिक ने मना कर दिया और अनारक्षित बुकिंग कार्यालय पर पता करने की बात कही।
Updated on:
14 Oct 2017 02:23 pm
Published on:
14 Oct 2017 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
