
ट्रेन की चपेट में आने से तीन हिस्सों में कटा शरीर, मृतक की नहीं हो सकी पहचान
कोटा . उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का शरीर तीन हिस्सों में कट गया। मृतक की पहचान नहीं होने से पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
थाने के एएसआई भगवान दास ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि स्टीलब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति कट गया है। जिसका शव पटरी के पास पड़ा हुआ है। इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। वहां लोगों की भीड़ जमा हुई थी। मृतक का शरीर तीन हिस्सों में बंटा हुआ था।
उसके हाथ-पैर और धड़ अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए थे। जिसके बारे में आस-पास लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने शव को समेट कर एम्बूलेंस की सहायता से एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 साल व रंग सांवला है। उसने सफेद पाजामा व पीली धारीदार कमीज पहन रखी है। उसके दाहिने हाथ पर गरवेश लिखा हुआ है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। यह हादसा है या खुदकुशी इसकी जांच व परिजनों की तलाश की जा रही है।
हादसे में युवक की मौत
अनंतपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्रेम नगर द्वितीय निवासी परमानंद खटीक(35) रानपुर स्थित फैक्ट्री से बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौजूद लोगों ने उसे एमबीएस अस्पातल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर गुरुवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Published on:
18 May 2018 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
