18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो ट्रेन के आगे कूदा या कि‍सी ने फेंक दि‍या, Police के लि‍ए चुनौती बना मामला

शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का शरीर तीन हिस्सों में कट गया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।

2 min read
Google source verification
death

ट्रेन की चपेट में आने से तीन हिस्सों में कटा शरीर, मृतक की नहीं हो सकी पहचान

कोटा . उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का शरीर तीन हिस्सों में कट गया। मृतक की पहचान नहीं होने से पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।

Read more: वो घर से दफ्तर जाने निकली, रास्‍ते में मिली मौत

थाने के एएसआई भगवान दास ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि स्टीलब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति कट गया है। जिसका शव पटरी के पास पड़ा हुआ है। इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। वहां लोगों की भीड़ जमा हुई थी। मृतक का शरीर तीन हिस्सों में बंटा हुआ था।

Read more: वाहन चालक की लापरवाही ने बुझा दिया घर का इकलोता चिराग

उसके हाथ-पैर और धड़ अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए थे। जिसके बारे में आस-पास लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने शव को समेट कर एम्बूलेंस की सहायता से एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 साल व रंग सांवला है। उसने सफेद पाजामा व पीली धारीदार कमीज पहन रखी है। उसके दाहिने हाथ पर गरवेश लिखा हुआ है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। यह हादसा है या खुदकुशी इसकी जांच व परिजनों की तलाश की जा रही है।

Read More: आखिर ऐसा क्या हुआ कि डॉक्टर ने जड़ा तीमारदार को तमाचा

हादसे में युवक की मौत

अनंतपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्रेम नगर द्वितीय निवासी परमानंद खटीक(35) रानपुर स्थित फैक्ट्री से बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौजूद लोगों ने उसे एमबीएस अस्पातल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर गुरुवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।