
Pariksha Pe Charcha : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद किया। विद्यार्थियों के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ का लाइव प्रसारण दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम से किया गया। इसका कोटा जिले के विद्यार्थियों ने भी लाभ उठाया। पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए स्टूडेंस्ट, टीचर्स और पेरेंट्स से बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए और उन्हें मोटिवेट किया।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया गया। मुख्य कार्यक्रम नयापुरा िस्थत राजकीय मोंटेसरी स्कूल में किया गया। यहां इस क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सीडीईओ चारूमित्रा सोनी, डीईओ केके शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों ने भाग लिया।
पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जारी रखें और नींद भी भरपूर लें
राउमावि नयापुरा बाग में कक्षा 10वीं की छात्रा हिमांनी, अनिशा, इलम, सुहानी ने बताया कि पीएम के उद्बोधन से हम काफी मोटिवेट हुए। उन्होंने बताया कि लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें। सोशल मीडिया का उपयोग पढ़ाई के लिए करें। रील व अन्य पोस्ट को देखने में ज्यादा समय नहीं बिताएं। डाइनिंग टेबल पर खाना खाते समय मोबाइल नहीं होना चाहिए। परिवार के सभी सदस्य एक समय साथ खाना खाएं और अपनी बातें शेयर करें। पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जारी रखें और नींद भी भरपूर लें। भोजन में प्रोटिन का उपयोग करें। किसी भी दबाव को अपने तरीके से जीतना है। खुद को तैयार करने के लिए सामर्थ्यवान बनना जरूरी है।
दोस्ती रहती है जिंदगीभर
छात्रा नंदनी, निकिता ने कहा कि पीएम ने बताया कि दोस्त से ईष्र्या नहीं रखें। सीखने का प्रयास करें। दोस्त के परीक्षा में सफल होने पर मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त करें और यदि वह सफल नहीं हो तो खुद भी कोई पार्टी नहीं करें, मिठाई नहीं बांटे, क्योंकि दोस्ती जिंदगीभर साथ रहती है।
पहले पेपर में वही सवाल करें, जो आपको याद हैं
छात्रा निशा, अिल्फया ने कहा कि पीएम ने बताया कि पढ़ाई के दौरान तनाव नहीं पालें। पहले पेपर में वही सवाल करें, जो आपको याद हैं और समय कम खर्च हो। उन्होंने उदाहरण दिए कि जिस तरह से रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आती है। हम तय समय से पहले पहुंच जाते हैं और डिब्बे आने पर एडजस्ट करते हैं। उसी तरह से पढ़ाई को लेकर अपना समय एडजस्ट करें। उन्होंने डॉक्टर्स के इलाज के तरीके को भी उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया। डॉक्टर्स यदि मरीज से दूसरे दिन दवा व स्वास्थ्य के बारे में पूछ ले तो उसकी आधी बीमारी दूर हो जाती है। पढ़ाई के अलावा व्यायाम के लिए समय निकालने को कहा, क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है।
बोर्ड का डर निकालें, शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई करें
छात्रा हेमलता ने बताया कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम था। हमारे मन में जोश भर गया। हमें जागरूक किया। बोर्ड एग्जाम के कारण मन में डर था। मोदीजी ने बताया कि शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई करें और अच्छे से एग्जाम दें। न ज्यादा तनाव लें और न दबाव में आएं।
अपनी योग्यता के अनुसार कॅरिअर चुनें
छात्र राहुल, विवेक, अनुराग ने कहा कि पीएम ने बताया कि कई छात्र अपने साथी छात्र को देखकर अपने कॅरिअर की राह चुन लेते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। कंफ्यूजन नहीं पालें। लोगों से राय लें और उसके बाद अपनी योग्यता व सामर्थ्य के अनुसार कॅरिअर चुनें। माता-पिता अपने बच्चों पर दबाव नहीं डालें। उन्होंने यह भी बताया कि स्टूडेंट अपने शिक्षक को पूरा सम्मान दें। माता-पिता का कहना मानें। जीवन में कभी निराशा नहीं आनी चाहिए।
Published on:
30 Jan 2024 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
