10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामरहीम के समर्थकों ने ही फूंका था भौरा रेलवे स्टेशन

भौरा रेलवे स्टेशन मास्टर के कक्ष में शुक्रवार रात पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले रामरहिम के समर्थकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

3 min read
Google source verification
Police Arrested Ramrahim Supporters For Burning Bhoran Railway Station

भौरा रेलवे स्टेशन मास्टर के कक्ष में शुक्रवार रात पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले रामरहिम के समर्थकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

कोटा .

साध्वी से दुष्कर्म के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत रामरहीम को अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने से खफा होकर ही उनके समर्थकों ने शुक्रवार रात भौरा रेलवे स्टेशन मास्टर के कक्ष में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी। इससे पहले समर्थकों ने दो और रेलवे स्टेशनों पर रैकी की थी। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को बाबा के तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनसे वारदात में प्रयुक्त बोलेरो भी जब्त की है।

शुक्रवार रात को तीन नकाबपोश युवक भौरा रेलवे स्टेशन पर आए थे। उनके हाथ में पेट्रोल की पीपी थी। आते ही उन्होंने दो पाइंट्समेन से मारपीट की और स्टेशन मास्टर के कक्ष में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। इस मामले में स्टेशन मास्टर मुकेश मीणा की रिपोर्ट पर जीआरपी ने अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया। अनुसंधान में तीनों आरोपित राम रहीम के ही समर्थक निकले।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने शनिवार शाम को बताया कि आगजनी की घटना होते ही स्थानीय पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। घटना में गुरमीत राम रहीम समर्थकों का हाथ होने की संभावना को देखते हुए उनकी तलाश की गई। पुलिस की सभी टीमों ने संयुक्त रूप से पूरी रात आरोपितों की तलाश की।

घटना स्थल पर आस-पास के ही लोगों के पहुंचने की संभावना व आरोपितों के बोलेरो गाड़ी से आने की जानकारी मिलने पर जब लोगों के बारे में पता किया तो एक मकान में बोलेरो मिली। जिसमें पेट्रोल की दुर्गंध आ रही थी। इस पर उनकी तलाश की तो पता चला किवे गाड़ी छोड़कर बाइक से निकले हैं।

इस पर उन्हें तलाश कर शनिवार सुबह नयापुरा क्षेत्र से पकड़ा। वे यहां से भागने की फिराक में थे। पूछताछ में तीनों ने बताया कि भौरा स्टेशन पर पहुंचने के बाद इन्होंने गाड़ी पार्किंग में खड़ी की। इसके बाद अंदर घुसे। यहां सुरेन्द्र व सुखदेव ने दोनों रेल कर्मचारियों को काबू किया और गुरप्रीत सिंह ने स्टेशन मास्टर के कमरे में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई।

Read More:

कोटा में रेलवे स्टेशन फूंका, दर्जन भर ट्रेन रद्द, डेरा आश्रम पर पुलिस जाप्ता तैनात

इन्हें किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि सीमलिया थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह(34) मुख्य आरोपित है। जबकि इसके साथ ही दो अन्य रिश्तेदार रूग्गी निवासी सुरेन्द्र सिंह(42) व सुखदेव सिंह(29) को भी गिरफ्तार किया है। तीनों के परिवार करीब 20 साल से डेरा से जुड़े हैं। गुरप्रीत का पुत्र तो सिरसा में ही रहकर पढ़ाई भी कर रहा है।

पुलिस ने अनुसार सुरेन्द्र सिंह पूर्व उपसरपंच है। तीनों को गिरफ्तार कर जीआरपी के सुपुर्द किया गया है। आगामी अनुसंधान वे करेंगे।

Read More:

राजस्थान में नकाबपोश युवकों ने फूंका रेलवे स्टेशन, रामरहिम के समर्थकों पर शक

समाचार सुनने के बाद रची साजिश

एसपी ने बताया कि शाम 4 बजे तक तीनों आरोपित बूंदी रोड स्थित आश्रम में ही थे। यहां टीवी पर समाचार सुना। जिसमें बाबा को दोषी करार दिया गया। इसके बाद ये आक्रोषित हुए। इन्होंने वारदात को अंजाम देने की साजिश रची। बोलेरो से रवाना हुए। पेट्रोल पम्प से पीपी में पेट्रोल लिया और मोबाइल बंद कर दिए। इसके बाद दीगोद व सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनं की भी रैकी की। लेकिन मौका नहीं मिला। इसके बाद भौरां रेलवे स्टेशन को चुना जहां लोगों की आवक भी कम होती है और पकड़े जाने का अंदेशा भी कम था। लेकिन वारदात के बाद भागते समय उन्होंने चेहरों से नकाब हटा दिए थे।

Read More:

जिंदा जल गया चारपाई पर सो रहा युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ये रहे टीम में शामिल

एसपी ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए गठित टीम में उप अधीक्षक महेन्द्र सिंह भाटी, जीआरपी उप अधीक्षक रोहिताश्व कुमार शर्मा, जीआरपी सीआई गंगासहाय शर्मा,सुल्तानपुर सीआई देवेश भारद्वाज, बूढ़ादीत थानाधिकारी रामलक्ष्मण, थानाधिकारी सीमलिया बनवारी लाल भारद्राज समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।