31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में छात्राओं को बेरहमी से पीटने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, कपड़ों पर करता था आपत्तिजनक टिपण्णी

टीम ने वायरल वीडियो में दिख रही बालिका समेत अन्य बालिकाओं से बातचीत की। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Apr 07, 2025

Kota News: कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र के हींगी बालिका आवासीय विद्यालय में वायरल वीडियो में छात्राओं से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने विद्यालय प्राचार्य सुरेश कुमार मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। उधर, जिला कलक्टर के निर्देश पर आवासीय स्कूल पहुंची सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने जांच की तथा प्राचार्य के निलम्बन की सिफारिश विभाग को भेजी है।

उल्लेखनीय है कि हींगी पंचायत स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर बालिका आवासीय स्कूल में प्राचार्य सुरेश कुमार मीणा द्वारा एक बालिका से मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक अन्य वीडियो में स्कूल की कई बालिकाओं ने प्राचार्य पर मारपीट करने, कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर वीडियो में दिख रही बालिका से जानकारी ली तथा अन्य बालिकाओं से भी चर्चा की।

इस दौरान सभी बालिकाओं ने हॉस्टल एरिया से बाहर निकलकर प्राचार्य को हटाने की मांग रखी। जिला कलक्टर के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम भी देर रात स्कूल पहुंची। टीम ने वायरल वीडियो में दिख रही बालिका समेत अन्य बालिकाओं से बातचीत की। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया।

स्कूल प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाखन सिंह, थानाधिकारी

यह भी पढ़ें : रात को हॉस्टल के कमरों में आकर बदतमीजी और मारपीट करते है प्रिंसिपल, बालिकाओं ने लगाए संगीन आरोप

विभागीय टीम ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की है। बालिकाओं से भी घटना को लेकर चर्चा की गई। प्राचार्य के निलम्बन को लेकर विभागीय स्तर पर सिफारिश भेजी गई है।

सपना कुमारी, एसडीएम, सांगोद

यह भी पढ़ें : राजस्थान में BJP नेता पर जानलेवा हमला… गर्दन और रीढ़ की हड्डी टूटी, सिर में गंभीर चोट; जयपुर रेफर

विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने छात्राओं व स्टाफ से बात की है। फिलहाल हमने प्राचार्य को निलंबित करने के लिए शिक्षा विभाग के निदेशक को अनुशंसा की है।

रामराज मीणा, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग