10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को खुली चुनौती दे रहे चोर, डीआरएम दफ्तर से दिनदहाड़े रेलवे अधिकारी की सरकारी कार 8 मिनट में उड़ा ले गए

चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे न दिन देख रहे और न रात। सूने मकान हो या सरकारी कार्यालय, जहां भी मौका मिल रहा, हाथ दिखा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 09, 2018

Railway officer car theft

कोटा . चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे न दिन देख रहे हैं और न रात। सूने मकान हो या सरकारी कार्यालय, जहां भी मौका मिल रहा, हाथ दिखा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले ने उस समय पुलिस के होश उड़ा दिए जब सोमवार को दिनदहाड़े डीआरएम कार्यालय से ही चोर रेलवे अधिकारी की सरकारी कार उड़ा ले गया। घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Read More: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...ये ट्रेन 23 घंटे देरी से चल रही है, आज कोटा नहीं पहुंचेगी

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश सोमवार को दोपहर सरकारी कार टवेरा से कार्यालय पहुंचे थे। चालक ने कार डीआरएम कार्यालय परिसर में खड़ी की और अपने काम में लग गया। शाम को जैसे ही अधिकारी ने घर जाने के लिए उससे गाड़ी लगाने को कहा तो कार नहीं मिली। उसने आस-पास तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद अधिकारी को सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ व पुलिस अधिकारियों में हलचल मच गई। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे।

Read More: कोटा की हवा में बिछा मौत का जाल काटेगी पुलिस



रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि फुटेज में एक व्यक्ति कार के पास आकर खड़ा हुआ और लॉक तोड़कर कार ले जाता नजर आ रहा है। फुटेज सभी जगह जारी कर चोर व कार की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में जो फुटेज आए हैं, उसमें 3 बजकर 37 मिनट पर कार खड़ी होना व 3.45 मिनट पर कार चोरी कर ले जाना नजर आ रहा है। चोर 8 मिनट में ही टवेरा कार चोरी कर ले गया। संदिग्ध व्यक्ति पहले से वहां खड़ा रैकी कर रहा था। जैसे ही कार आई, उसने पहल आस-पास देखा और लॉक तोड़ा और ले उड़ा। भीमगंजमंडी थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि चालक रूपसिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Read More: मंत्री ने मांगे 50 लाख, फोन पर कहा-मैं कोटा में हूं, जल्द करो इंतजाम


पहले भी चोरी हो चुकी कार
सूत्रों के अनुसार डीआरएम कार्यालय से रेलवे अधिकारी की कार चोरी का यह पहला मामला नहीं है। दो साल में इससे पहले दो और अधिकारियों की कार इसी कार्यालय से चोरी हो चुकी। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आज तक पता नहीं चल सका।