scriptरेलवे आज से इस तरह किराया रिफंड करेगा | Railways will refund fares like this from today | Patrika News

रेलवे आज से इस तरह किराया रिफंड करेगा

locationकोटाPublished: May 25, 2020 01:04:01 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि छह माह तक रिफंड लिया जा सकेगा, इसलिए भीड़ नहीं लगाएं।

People got big relief in lockout, Reservation of trains started

लॉकडाउन में लोगों को मिली बड़ी राहत ,शुरू हुआ रिजर्वेशन चलेंगी 200 ट्रेनें

कोटा. लॉकडाउन से पहले मार्च, अप्रेल, मई और जून माह की तिथियों में आरक्षण करा चुके यात्रियों को बुकिंग काउंटर से रिफंड देने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि छह माह तक रिफंड लिया जा सकेगा, इसलिए भीड़ नहीं लगाएं। कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि 22 मार्च 2020 की यात्रा के लिए बुक हुए टिकटों का रिफंड 25 मई से शुरू होगा। 23 मार्च 2020 की यात्रा के टिकटों का रिफंड 26 मई, 24 और 25 मार्च की यात्रा का 27 मई, 26 और 27 मार्च की यात्रा का 28 मई और 28 और 29 मार्च की यात्रा के टिकटों का रिफंड 29 मई से शुरू होगा। इसी तरह 30-31 मार्च की यात्रा के टिकटों का रिफंड 31 मार्च से होगा। 1 से 14 अप्रेल की यात्रा का रिफंड 1 जून से शुरू होगा। 15 से 30 अप्रेल की यात्रा का रिफंड 7 जून से, 1 से 15 मई तक की यात्रा का 14 जून से और 16 से 31 मई तक की यात्रा के टिकटों का रिफंड 21 जून से मिलेगा। 1 से 30 जून तक की यात्रा के टिकटों का रिफंड 28 जून से शुरू होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो