scriptपानी ने लांघी घर-दुकानों की दहलीज | rain-water-accumulated-in shops | Patrika News

पानी ने लांघी घर-दुकानों की दहलीज

locationकोटाPublished: Aug 20, 2018 08:08:21 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

एक-डेढ़ फीट पानी भरा, निगम नहीं लेता सुध, सब्जीमंडी में मोहन टॉकिज के पास सड़क बनी दरिया, दुकानें खोलते ही पानी से लबालब

kota news

पानी ने लांघी घर-दुकानों की दहलीज

कोटा. शहर में सोमवार सुबह झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन निगर निगम और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का खामियाजा व्यापारियों व शहरवासियों को झेलना पड़ा। करीब पौन घंटे हुई जोरदार बारिश से नाले ओवरफ्लो हो गए। सड़कें दरिया बन गई।
कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास का दम्भ करने वाले विधायक के दावों की पोल बारिश ने खोल दी। सब्जीमंडी मोहन टॉकिज रोड बारिश के पानी की उचित निकासी नहीं होने से दरिया बन गया। यह पानी दुकानों और घरों की दहलीज पार कर घुस गया। एक-डेढ़ फीट पानी भरने से व्यापारी माल खराब होने के डर से घबरा गए, कोई बाल्टी से पानी को खाली कर रहा था तो कोई दुकान में नीचे रखे सामनों को ऊपर शिफ्ट कर रहा था। व्यापारियों ने माल को बोरों में भरकर गोदामों में भेज दिया। उनका कहना था कि मानसून शुरू होने से पहले नगर निगम प्रशासन, क्षेत्रीय विधायक तथा पार्षद से नाले की सफाई तथा नए सिरे से नाला निर्माण करवाने की मांग की थी, लेकिन निगम ने नाले की सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की है। इस कारण बारिश का पानी दुकानों में भर गया। पुरानी धानमंडी, लाडपुरा में भी पानी भर गया।
कोर्स डिजिटल इंडिया का, यूनिवर्सिटी चार महीने में भी नहीं बना
पाई सर्टिफिकेट का वेब लिंक

गुमानपुरा भी पानी-पानी

नाला निर्माण दो विधायकों के बीच नाक का सवाल बन गया है। इसका खामियाजा गुमानपुरा के व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है। सोमवार को हुई बारिश से इंदिरा गांधी सर्किल के पास घुटनों तक पानी भर गया। कोटड़ी रोड पर करीब एक माह से नाले को खोद रखा है, लेकिन इसे दुरुस्त नहीं किया गया। पानी भरने की समस्या के चलते व्यापारियों ने यह महापौर का गड्ढा का पोस्टर लगा दिया था। इसके बाद महापौर ने यहां पहुंचकर एक सप्ताह में गड्ढे को भरने के निर्देश दिए थे, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो