
कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि इंटेलीजेंस से प्राप्त रिपोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। इसके चलते उनके सुरक्षा घेरे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है कि दिलावर को पहले से ही वाय कैटेगिरी की सुरक्षा प्राप्त थी। अब इसमें भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। हालांकि, सुरक्षा बढ़ाने के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इसे इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया आवश्यक कदम माना जा रहा है।
Updated on:
19 Mar 2025 07:59 pm
Published on:
19 Mar 2025 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
