20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की सुरक्षा बढ़ाई, अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Mar 19, 2025

madan-dilawar-2

कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि इंटेलीजेंस से प्राप्त रिपोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। इसके चलते उनके सुरक्षा घेरे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कोटा में एक्शन मोड में नजर आए मंत्री मदन दिलावर, ऑन द स्पॉट अन्नपूर्णा रसोई को किया निरस्त

गौरतलब है कि दिलावर को पहले से ही वाय कैटेगिरी की सुरक्षा प्राप्त थी। अब इसमें भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। हालांकि, सुरक्षा बढ़ाने के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इसे इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया आवश्यक कदम माना जा रहा है।