
Rajasthan PTET 2024 : कोटा। पीटीईटी (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट)-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो 16 दिन तक चलेगी। यानी पीटीईटी का आयोजन 9 जून को होगा। इस बार पीटीईटी आयोजित करने का जिम्मा वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय कोटा को सौंपा गया है।
समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम और प्रवेश आवेदन की जरूरी नियमावली वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ptetvmou2024.com पर आज यानी 6 मार्च से शुरू हो गए है। आवेदन की 31 मार्च रखी गई है। प्रवेश परीक्षा 9 जून को होगी।
समन्वयक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा शुल्क पांच सौ रुपए है। ऑफलाइन परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सभी उत्तर ओएमआर शीट में भरने होंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पीटीईटी राजस्थान के स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होने वाली राज्यस्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Published on:
06 Mar 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
