31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक बोलीं – वाहवाही लूटने के लि‍ए बेतुके बयान देते हैं राजावत

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव पूनम गोयल ने विधायक भवानी सिंह राजावत पर निशाना साधते हुए कहा कि बेतुके बयान देना बंद कर दे।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Apr 08, 2018

Ex MLA poonan goyel

Ex MLA poonan goyel

कोटा . राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव और पूर्व विधायक पूनम गोयल ने विधायक भवानी सिंह राजावत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोरी बयानबाजी कर लोगों को बरगलाने से बाज आना चाहिए। गोयल ने कहा कि राजावत बेतुके बयान देकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब बात उसे धरातल पर लाने की होती तो है विधायक मौके से गायब हो जाते हैं।

READ MORE : ...अपने वादे से अगले दिन ही पलट गए 'नेताजी'

उनके कहने पर नार्दन बाईपास के किसान यूआईटी के साथ समझौता करने को तैयार हुए, लेकिन जब मुआवजे का पेंच फंसा और किसानों ने काम बंद करवाने की बात कही तो गिरफ्तारी तक देने का बयान जारी कर दिया। रविवार को पीडि़त किसान पूरे दिन उनकी राह तकते रहे, लेकिन वह मौके पर पहुंचे ही नहीं। विधायक को जनता की इतनी ही चिंता है तो नार्दन बाईपास पर बने टोल ब्रिज को उखड़वा दें। इसके साथ ही मंडाना पर लग रहे टोल की भी चिंता करें। भाजपा सरकार ने शहर के हर रास्ते पर टोल बूथ बना कर खुली लूट की छूट दे दी है। आखिर जनता कितना टोल देगी।

Read More : नार्दन बाईपास : किसानों ने राजावत को घेरा, कहा- 'आपके कहने पर शुरू कराया काम, अब आप ही दिलाओ मुआवजा'

लहसुन किसानों को भूले
पूनम गोयल ने कहा कि विधायक राजावत ने पिछले दिनों बयान दिया था कि यदि किसानों का लहसुन 5000 रुपए क्विंटल से कम पर खरीदा गया तो वह धरने पर बैठ जाएंगे, लेकिन अब उनकी ही सरकार ने लहसुन का समर्थन मूल्य 3250 रुपए प्रति क्विंटल तय कर दिया। जिसकी वजह से कोटा के किसान मारे-मारे फिर रहे हैं, तो वह अपने बायन के साथ-साथ किसानों को भी भूल गए। पूनम गोयल ने कहा कि राजावत ऊलजुलूल बयान देने के बजाय वही बोलें जो वह जनता की भलाई के लिए करवा सकते हैं।