10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग लड़के के साथ एक साल तक किया घिनौना काम, अदालत ने दस महीने में सुनाया फैसला, मिलेगी खौफनाक सजा

कोटा. नाबालिग लड़के से करीब एक साल तक कुकर्म करने के आरोपित को अदालत ने शनिवार को दोषी मानते हुए 10 महीने में ही फैसला सुनाया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Jan 06, 2018

 आरोपित

कोटा .

कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में नाबालिग से करीब एक साल तक कुकर्म करने के आरोपित को अदालत ने शनिवार को दोषी मानते हुए 10 महीने में ही फैसला कर उम्रकैद की सजा व 50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। यह मामला केस ऑफिसर स्कीम में था।

Read More: 10 माह बाद देखा, देखा भी तो बेटी का शव, बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता, सिसकते हुए बोले होशियार थी मेरी बेटी, नहीं कर सकती खुदकुशी

भीमगंजमंडी स्थित डडवाड़ा हाल रेतवाली निवासी राजू सब्जीवाले के खिलाफ एक व्यक्ति ने 28 मार्च 2017 को कैथूनीपोल थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि उस दिन वे घर आए तो उनके 12 वर्षीय पुत्र के गाल पर काटने का निशान था। जब उससे इस बारे में पूछा तो वह रोने लगा। उसने बताया कि पड़ोसी राजू सब्जीवाला उसे आए दिन किसी न किसी बहाने से अपने साथ ले जाकर कुकर्म करता है। वह यह घिनौनी हरकत करीब एक साल से कर रहा था। इस बारे में किसी को बताने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दे रखी थी।

थानाधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 29 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था। वह तभी से जेल में बंद था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसे केस ऑफिसर स्कीम में लिया था।

Read More: बाइक लेकर घर से बाजार के लिए निकला युवक की बीच बाजार में कटी गर्दन, खून बहता देख ठहर गया कोटा

13 गवाहों के बयान दर्ज
इधर, विशिष्ट लोक अभियोजक कमलकांत शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 13 गवाहों के बयान दर्ज करवाए थे। पोक्सो अदालत के विशिष्ट न्यायाधीश ने मामले को गम्भीर मानते हुए दस माह में ही फैसला किया। इसमें आरोपित रेतवाली निवासी राजू सब्जीवाले (35) को उम्रकैद की सजा व 50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।