
Heavy Rain: राजस्थान में रुक-रूककर बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज करौली और धौलपुर में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बांसवाड़ा, कोटा, जालोर और सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से आज और कल पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
IMD के अनुसार बारिश का दौर 15 सितंबर तक जारी रहेगा। मानसून सीजन में अब तक 59% अधिक बारिश हो चुकी है। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जन-जीवन प्रभावित हुआ है।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है।
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में - 114 मिमी,
अजमेर में 44 मिमी,
भीलवाड़ा में 90 मिमी
और जयपुर के चाकसू में 61 मिमी बारिश हुई।
Updated on:
24 Oct 2024 10:28 pm
Published on:
11 Sept 2024 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
