2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू के बाद अब इस वायरस ने मचाया उत्पात, प्रतिदिन 10-15 बच्चे हो रहे इससे ग्रसित

कोटा. अस्पतालों में डेंगू के बाद इस वायरस से ग्रसित रोगी आ रहें है। यह बच्चों पर अपना प्रभाव ड़ाल रहा है। प्रतिदिन औसतन 10-15 बच्चे आ रहें है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Nov 19, 2017

ROTA Virus

कोटा .

डेंगू के बाद अब बच्चों में रोटा वायरस ने दस्तक दी है। रोटा वायरस के असर से खांसी-जुकाम, बुखार, उल्टी-दस्त की शिकायतें आने लगी है। इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। जेके लोन अस्पताल की बात करे तो इस बीमारी से ग्रसित बच्चों से पूरा वार्ड भरा हुआ है।

यहां शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे है। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों रोटा वायरस से खांसी-जुकाम, डायरिया, बुखार से पीडि़त बच्चे ज्यादा आ रहे है। पिछले तीन दिनों के आंकड़े देखे तो 30 बच्चे रोटा वायरस के भर्ती हुए है। अमूमन प्रतिदिन 10 से 15 बच्चे रोजाना अस्पताल पहुंच रहे है।

Read More: पदमावती की वंशंज पूर्व रानियों ने खोला मोर्चा, बोलीं- अस्मिता से खिलवाड़ किया तो भंसाली की खैर नहीं

100 से 150 बच्चों की आ रही ओपीडी

जेके लोन अस्पताल के सहायक आचार्य डॉ. पंकज सिंघल ने बताया कि मौसम परिवर्तन से रोटा वायरस ने दस्तक दी है। इस कारण बच्चों में बुखार, उल्टी दस्त की शिकायतें आ रही है। इन दिनों इनडोर में भर्ती होने की बच्चों की संख्या कम है लेकिन आउटडोर में इसकी अधिकता है।

Read More: कारखानों को देना होगा जमीन से खींचे गए पानी का हिसाब, एनजीटी ने पीसीबी को दिए जांच के आदेश

अस्पताल की रोजाना ओपीडी फिलहाल 100 से 150 मरीजों की है। मौसम बदलने के साथ ही बच्चों में खांसी-जुकाम और रोटा वायरस की शिकायत होने लगती है। मौसम बदलने का सबसे अधिक प्रभाव 6 माह से पांच साल तक के बच्चे पर पड़ रहा है। रोटा वायरस के बचने के लिए बच्चों को वैक्सिन भी लगाया जाता है। लेकिन अभिभावकों के जागरूक नहीं होने के कारण बच्चों की संख्या बढ़ रही है। अधिकतर अभिभावकों को बच्चों को ओआरएस घोल पिलाने की सलाह दी जा रही है।

Read More: कालाहाड़ी में रची जा रही हाड़ौती को नशे में डुबोने की साजिश, अब हुआ ये बड़ा खुलासा

यह रखे सावधानी
इस मौसम में उबलाकर पानी पिएं।

सादा व ताजा खाना ही खाएं।

खाने में तेल, मसाला का प्रयोग न करें।

बच्चों काे सर्द मौसम से बचाकर रखें एवं उन्हे गर्म कपडे़ पहना कर रखें।