
थाने का घेराव करते ग्रामीण
डोल्या ग्राम पंचायत के सरपंच नंदलाल मेघवाल को शराब माफिया द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को मण्डाना थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
पंचायत को शराब मुक्त करना चाहते हैं ग्रामीण
डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद सरपंच की तरफ से थाने में परिवाद दिया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच समेत ग्रामवासी पंचायत को शराब मुक्त करना चाहते हैं, लेकिन शराब माफिया सरपंच को धमका रहे हैं।
Read More:कोटा पर फिदा हुई फिल्म इंड्रस्टी, बद्री की दुल्हनियां के बाद अब इस बड़ी फिल्म की होगी शूटिंग
एेसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। पंचायत में किसी के नाम का शराब ठेका एलॉट नहीं है। अवैध शराब के ठेके चलाए जा रहे हैं।
बुधवार को ज्ञापन देंगे
उधर, पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल निकाली जाएगी। इसके बाद अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। सरपंच और समाज के लोग बुधवार को कलक्टर व आईजी को ज्ञापन देंगे।
राज्य सफाई आयोग अध्यक्ष आज कोटा मेंं
राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल बुधवार को शाम 4.30 बजे कोटा आएंगे। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि आयोग अध्यक्ष इसी दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अभाव अभियोग भी सुनेंगे। वे शाम 7 बजे केशवरायपाटन के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
Published on:
25 Oct 2017 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
