
Kota Hanging Bridge on Chambal River Kota Chambal Bridge Kota Hanging Bridge On Chambal Kota Chambal Tigers railway hospital from Borkheda and the cana kota ' kota chambal rivar Borkhekha, Krishna Vihar Pratap Nagar Paswanath Nagar Surya Nagar Khari Baadi Raza Nagar Rang Talab Lakshmi Bihar Tapohit Ki Ki Tapri Adarsh Nagar, Poonam Colony kota news rajasthan patrika news update news letest news hadoti news
कोटा . बोरखेड़ा से लेकर रेलवे अस्पताल के आसपास बसी करीब एक दर्जन कॉलोनियों में इन दिनों नहर का पानी भरा हुआ है।
Read More: OMG! पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मालखाने से लाखों का सोना गायब!
कई कॉलोनियों में तो हालात विकट हैं। इससे लोगों को निकलने में तो परेशानी हो रही रही है साथ ही बीमारियां भी सिर उठाए खड़ी हैं। यह पानी नहर के सीपेज की वजह से आ रहा है। एक ओर विभाग मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी ओर नहरी पानी बीमारियों को दावत दे रहा है। पिछले दो माह से भी अधिक समय से ये लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही। नहर के पास बसी कॉलोनियों में इन दिनों कई तरह की समस्या आ रही है। कई कॉलोनियों के रास्ते पानी में डूब गए हैं, दो पहिया व चार पहिया वाहनों को निकलने में परेशानी आ रही है।
Read More: होली के पहले ही निगम ने दिखाया असली रंग.. https://www.patrika.com/kota-news/municipal-corporation-collect-dustbin-after-survey-in-kota-2426789/
घर के सामने पानी की वजह से स्कूली ऑटो नहीं आ रहा। रात के समय हालात और विकट हो जाते हैं। आए दिन लोग पानी में गिरकर घायल हो रहे हैं। इसके साथ ही पानी की वजह से मकानों में सीलन आ रही है। नाले भी ओवरफ्लो होने से क्षेत्र में बदबू फैल रही है। मच्छरइन कॉलोनियों में है समस्या पनप रहे हैं, बच्चें बीमार हो रहे हैं, पार्कों में भी पानी भर गया है।
Read More: मथुराधीश मंदिर : प्राकट्य महोत्सव में प्रभु संग भक्ति के रंगों में भीगे श्रद्धालु
नहर के पास बसी कई कॉलोनियों में नहरी सीपेज की समस्या है7 बोरखेड़ा, कृष्णा विहार, प्रताप नगर, पाश्र्वनाथ नगर, सूर्य नगर, खारी बावड़ी, रजा नगर, रंग तालाब, लक्ष्मी बिहार, पुरोहित जी की टापरी, आदर्श नगर, पूनम कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में जल भराव से समस्या आ रही है।
Published on:
28 Feb 2018 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
