
कोटा .
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किशोर सागर को केन्द्र में रखकर ही हेरिटेज और पर्यटन विकास के कार्य होंगे। तालाब को केन्द्र में रखकर एक तरफ सांस्कृतिक हब के रूप में ग्रामीण हाट का विकास किया जाएगा। साथ ही उम्मेद सिंह स्टेडियम व जेके पेवेलियन को सम्मिलित करते हुए स्पोर्ट कॉम्पलेक्स तैयार किया जाएगा। इससे पर्यटन का भी विकास होगा।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ एवं जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा कर इन्हें समय पर पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलक्टर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत प्रगतिरत सभी कार्यो में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का ध्यान रखा जाए। धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह प्रगति की रिपोर्ट बनाकर आकलन करें। बैठक में वित्तीय सलाहकार डा. विधि शर्मा, अधिशासी अभियंता संजय बहेती, केएम. शर्मा,नरेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्मार्ट रिव्यू: किस पर क्या निर्देश
प्रगति मैदान: यू मार्केट शेप, रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं विद्युत संबंधी कार्य 1 जून तक पूरा कराएं।
इको टॉयलेट: सार्वजनिक स्थानों पर बनने वाले ईको टॉयलेट मार्च में निर्धारित स्थानों पर स्थापित करा दें।
बस शेल्टर : शहर में विभिन्न स्थानों पर बनने वाले बस शेल्टर के कार्यो को शीघ्र शुरू कराएं।
ग्रीन वॉल: मुख्य मार्गो पर स्थित नालों के किनारे बननी है, टेण्डर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें।
समिति रखेगी निगरानी
कलक्टर ने स्पोर्ट कॉम्पलेक्स के 'प्रबंधन एवं सुपरविजन' के लिए समिति का गठन के निर्देश दिए। समिति खेल संकुल की सुविधाओं का विस्तार एवं विकास के लिए कार्य करेगी। वर्तमान में रखरखाव करने वाली संस्था ही स्पोर्ट कॉम्पलेक्स बनने के बाद भी निरंतर काम करती रहेगी। संस्था प्रतिवर्ष प्रबंधन एवं सुपरविजन समिति को आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी।
Published on:
20 Feb 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
