3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch: छात्रसंघ चुनाव: कोटा में 4 बच्चों की 43 वर्षीय मां भी मतदान करने पहुंची कॉलेज

Student union elections 2019: कोटा में हर कोई छात्रसंघ चुनाव के रंग में रंगा नजर आया। राजकीय कॉलेज में 43 वर्षीय महिला भी मतदान करने पहुंची।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 27, 2019

Student union elections 2019

छात्रसंघ चुनाव: कोटा में 4 बच्चों की 43 वर्षीय मां भी मतदान करने पहुंची कॉलेज

कोटा. छात्रसंघ चुनाव ( Student union elections ) में अलग-अलग नजारा देखने को मिले। राजकीय कला महाविद्यालय ( Government Arts College ) में चार बेटों की मां सरोज कुमारी भी छात्रसंघ चुनाव में मतदान करने पहुंची। महिला सरोज कुमारी का कहना है कि वह पढ़ी-लिखी नहीं थी। ऐसे में उनके बच्चों ने ही प्रेरित किया, तब उन्होंने पिछले साल 12वीं परीक्षा पास की है, इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिछले साल बेटे के साथ ही परीक्षा दी थी। वह पास हुए और 61 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इस बार उन्होंने कॉलेज में नियमित विद्यार्थी के रूप में एडमिशन लिया है। उनकी उम्र 43 साल है, जबकि उनके बच्चे उनसे कई ज्यादा पढ़ गए है।

Watch:हाई अलर्ट जारी: कोटा में तेज बारिश से चंबल और गांधी सागर में उफान, बैराज के 10 गेट खोले, बस्तियां खाली करवाने की मुनादी

उनकी दो बेटियां बीई व एमए कर चुकी है। एक बेटा पॉलीटेक्निक कॉलेज कर रहा है। दूसरा बेटा भी पढ़ रहा है। सरोज ने बताया कि उनका पीहर श्रीरामनगर डीसीएम में है, जबकि ससुराल प्रेमनगर में है। जब वह छोटी थी तब उनके पढऩे में रुचि नहीं थी, लेकिन उनके बच्चों को पढ़ता देख पढ़ाई में रुचि पैदा हुई और बच्चों ने कहा कि मम्मी हम सब पढ़ गए है, अब आप भी पढ़ाई करें। ऐसे में मैंने बच्चों से प्रेरणा लेकर पढ़ाई शुरू की है। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकारी नौकरी तो नहीं मिल पाएगी, लेकिन प्राइवेट जॉब करना चाहती हंू। उन्होंने कहा कि लोकसभा, विधानसभा व निगम चुनाव में कई बार वोट किए है, लेकिन पहली बार छात्रसंघ चुनाव में वोट करने पहुंची है। वोटिंग को लेकर काफी उत्साह रहा।

Read More: छात्रसंघ चुनाव में दिखा ऐसा उत्साह कि युवक ने हाथों में उठा ली बाइक, नजारा देख हैरत में पड़े छात्र, वीडियो वायरल

कॉलेज के गेट के बाहर ही प्रत्याशी को जगह मिली
कॉलेज चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्र से दूर 200 मीटर दूर प्रत्याशी को खड़े रहने की अनुमति दी गई, लेकिन दूरी अधिक होने के कारण प्रत्याशी मतदाताओं से मिल नहीं पा रहे थे। उसी समय प्रत्याशी प्रेरणा जायसवाल ने पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ से निवेदन करने पर उन्होंने कॉलेज गेट के पास ही खड़े रहने की अनुमति दी।

Read More: छात्रसंघ चुनाव : कोटा के संस्कृत कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट, पुलिस ने जमकर दौड़ाया, स्टेडियम में भी टकराए छात्र

कोई गले मिला तो किसी ने लगाई ढोक

कॉलेज के गेट के बाहर किसी प्रत्याशी ने गले मिलकर तो किसी ने मतदाताओं के ढोक लगाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील गले मिलकर की। किसी ने हाथ जोड़कर निवेदन किया। पोलिंग बूथ के अंदर भी मतदाताओं की कतारें देखने को मिली। संस्कृत कॉलेज के बाहर प्रत्याशी मतदाताओं के ढोक देकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आए। मेडिकल कॉलेज में एक विद्यार्थी पैर में तकलीफ होने के कारण व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंची। उधर, कोटा विवि में चुनाव स्थगित होने से सन्नाटा पसरा रहा।