7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं रुके सुसाइड कोटा में फिर एक नीट स्टूडेंट ने की आत्महत्या

कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे है। रात में फिर एक छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
एआई से बनाई गई तस्वीर...

एआई से बनाई गई तस्वीर...

कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे है। रात में फिर एक छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है। नीट की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की फोन पर किसी रिश्तेदार से बात कर रही थी। फोन पर बात करते-करते उसने पंखे से फंदा लगा लिया। मामला महावीर नगर इलाके का है।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की ओर से सुसाइड केस की जांच जा रहीं है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि छात्रा जीशान मूल रूप से जम्मू-कश्मीर निवासी है और वह 7 दिन पहले ही कोटा में आकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी कर रही थी। उसने पिछले साल ऑनलाइन कोचिंग अपने घर से ही की थी। वह महावीर नगर थर्ड के एक हॉस्टल में 7 दिन पहले ही आकर रहने लग गई थी। रविवार शाम को वह एक जम्मू-कश्मीर के लड़के से बात कर रही थी। पुलिस ने स्टूडेंट के शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है।

गेट को काटकर निकाला शव बाहर…

पुलिस ने बताया कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो गेट नहीं खुला। इसके बाद पास के एक मकान में काम चल रहा था तो लोगों ने वहां से कारपेंटर को बुलाया और कटर से गेट को काटा। जब सभी अंदर गए तो जीशान पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी। लोगों ने उसे नीचे उतारकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाल में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार..

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कोटा में हो रही छात्रों की आत्महत्या को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि इस साल कोटा में हुई 14 आत्महत्या की घटना को लेकर सरकार क्या कदम उठा रही है। साथ ही यह भी कहा गया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और हल्के में न लें। कोर्ट ने मामले में 14 जुलाई को कोटा एसपी को तलब भी किया है।