नगर निगम दक्षिण के वार्ड 19 के सिटी सेंटर हाइट (सीसीएच) में रविवार दोपहर राजस्थान पत्रिका का स्पीक आउट कार्यक्रम में वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं खुल कर रखी। इस दौरान मल्टीस्टोरी में चंबल का शुद्ध व पर्याप्त पानी, नाग नागिन मंदिर से 80 फीट रोड तक सड़क का निर्माण, केनाल रोड पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने, कचरा पांइट की जगह केनाल रोड पर कचरा फैंकने पर रोक लगाने की मांग की।
केनाल रोड पर बना दिया कचरा पांइट
सीसीएच सोसायटी के अध्यक्ष राजीव माहेश्वरी ने कहा कि कचरा पाइंट की जगह सीसीएच से 80 फीट रोड के बीच केनाल रोड पर कचरा फैंका जा रहा है। यहां लोगों के साथ नगर निगम की गाडि़यां भी कचरा खाली कर रही है। ऐसे में यहां से निकलने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। इस पर असामाजिक तत्व इसमें आग लगा देते है, तो यहां धुएं में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इसका स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।
टूटी सड़क से हो रहे हादसे
सोसायटी की सचिव रूचि समदानी ने कहा कि नाग-नागिन मंदिर से 80 फीट रोड तक सड़क टूटी पड़ी है। जगह-जगह ब्रेकर पर मार्किंग नहीं होने से यहां ब्रेकर नजर नहीं आते और आए दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है।
पानी की पाइनपाइन बिछे
सोसायटी निवासी अमित कुमार ने कहा कि चंबल का फिल्टर पानी देने के लिए जलदाय विभाग की नीति स्पष्ट नहीं है। सोसायटी में पानी की पाइन बिछाने के लिए विभाग 35 लाख रुपए की मांग कर रहा है। इसके बावजूद सोसायटी को कितना पानी मिलेगा। इसका स्पष्ट जवाब देने वाला कोई नहीं है।
भारी वाहनों पर लगे रोक
सोसायटी निवासी जितेन्द्र बैदी ने कहा कि भारी वाहनों से सड़क बिखर गई हैं। यहां सड़क बनाकर सुव्यविस्थत ब्रेकर बनाए जाने चाहिए। यहां तेज गति से चलने वाले वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। केनाल रोड पर वर्जित भारी वाहनों पर रोक लगाई जानी चाहिए। नगर निगम के ठेकेदार के कारिंदे ही यहां कचरा फैंक रहे है। इसे कचरा पाइंट पर कचरा डालने के लिए पाबंद किया जाना चाहिए।
नहर में डाल रहे कचरा
सोसायटी निवासी शशि मोहन माहेश्वरी ने नहर चार-पांच माह बंद रहती है, तो इसमें बड़े पैमाने पर कचरा डालने से यहां गंदगी व बदबू का आलम है। इसके अलावा नहर भी जीर्ण-शीर्ण है। ऐसे में यहां हर रोज बसें और अन्य वाहनों की धुलाई के लिए गाडि़यों की कतार लगी रहती है। यह गाडि़यों का वाशिंग पाइंट बनकर रह गया है।
रात में बंद, दिन में जलती है लाइटें
इसके अलावा सोसायटी के लोगों ने ऑटो सेंसर न होने से रात में रोड लाइट न जलने और दोपहर तक रोड लाइट जले रहने की परेशानी, सड़क पर लंबे समय से सफाई न होने, सोसायटी के निकट शराब की दुकान खोलने, तेज आवाज में देर रात तक डीजे बजने, कोटड़ी से स्टील ब्रिज रोड पर गायों के लिए चारा पाइंट को हटाने, सड़क पर गड्ढे भरने की मांग रखी। इस अवसर पर गोपाल सोमानी, विष्णु खंडेलवाल, गणेश नहाटा, नीरज राठी, चरणजीत सिंह, केके माहेश्वरी, नितेश अग्रवाल, अमित कुमार, एसएम माहेश्वरी, आरके धवन, नलिन जैन, रमेश समेत सोसायटी के लोग शामिल रहे।