मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में रणथंभौर से लाकर छोड़ी गई बाघिन नए घर में पहले ही दिन सहज दिखी। बाघिन टी-2301 को बुधवार को मुकुन्दरा के सेल्जर क्षेत्र िस्थत एनक्लोजर में छोड़ा गया था। छोड़ने के बाद से ही बाघिन अपने नए घर को निहारती रही। थोड़ी सी आहट पर ही वह अलर्ट मोड पर नजर आई ताे कभी मस्ती से विचरण करती दिखी। वन विभाग के उपवन संरक्षक व कार्यवाहक मुख्य वन संरक्षक बीजो जोय ने बताया कि बाघिन एनक्लोजर में विचरण कर रही है। उसने गुरुवार को शिकार भी किया है, पर्याप्त आहार भी लिया है।
अभी निगरानी में रहेगी
अधिकारियों के अनुसार सघन मॉनिटरिंग के लिए बाघिन को कुछ दिनों के लिए सॉफ्ट एनक्लोजर में ही रखा जाएगा। नई जगह व वातावरण में पूरी तरह से ढलने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। कब छोड़ा जाएगा, अभी यह निर्णय नहीं किया है। चिकित्सक व विभाग की टीम बाघिन की 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रही है।
फिर बनेगी जोड़ी
क्षेत्र के वातावरण में ढलने के बाद बाघिन की बाघ एमटी-5 के साथ जोड़ी बनाई जाएगी। करीब 4 माह पहले बाघिन एमटी-4 की मौत के बाद से मुकुन्दरा हिल्स में एक मात्र बाघ रह गया था। फिलहाल जोड़ी बनने में कुछ दिन इंतजार रहेगा।