26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक ! अपने ही विभाग ने खोली ट्रैफिक पुलिस की पोल…. ऑडियो हुआ वायरल

खोली अपने ही विभाग की पोल, हैड कांस्टेबल पर लगाया परिचित से 500 रुपए लेने का आरोप

2 min read
Google source verification
Traffic cop did the audio viral

कोटा . ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को नाजायज परेशान करती है। कभी हैलमेट के नाम पर तो कभी चालान के नाम पर अवैध वसूली करती है। यह आमजन तो कहते ही रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के ही एक सिपाही ने शनिवार को अपने विभाग के हैड कांस्टेबल पर अपने परिचित से ५०० रुपए लेने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर दिया।

Breaking News: 95 साल के वृद्ध ने की खुदकुशी, वजह जान उड़ जाएंगे होश...

कांस्टेबल घनश्याम टटवारिया ऑडियो में कह रहा है कि 'कोटा पुलिस का यह हाल है। उनका परिचित इंदौर से भारी वाहन लेकर कोटा आया था। वह कान्हा गार्डन की तरफ आया तो वहां ट्रैफिक हैड कांस्टेबल रामस्वरूप ने उन्हें रोक लिया। जब उनके परिचित ने हैड कांस्टेबल से उनकी बात करवाई तो उन्होंने फोन पर ही कह दिया था कि यह उनके परिचित हैं, इनसे पैसे मत लेना। ऑडियो में आरोप लगाया कि फोन पर बात होने व परिचित होने का हवाला देने के बावजूद हैड कांस्टेबल ने उनके परिचित से पहले ७०० रुपए मांगे। लेकिन टटवारिया का परिचित होने का अहसान जताते हुए ५०० रुपए ले लिए। ऑडियो में टटवारिया अपने ही विभाग की पोल खोलते हुए साफ कह रहे हैं कि कोटा पुलिस का यह हाल है। यह बड़ी शर्मनाक बात है।

Read More : कोटा पॉलीटेक्निक कॉलेज में आज 32 मण बेसन से तैयार होगी शाही कढ़ी, लगेगा 30 किलो जीरे का तड़का

सिपाही के खिलाफ कार्यवाही, रुपए लेने की होगी जांच
यातायात के उप अधीक्षक श्योराजमल मीणा का कहना है कि सिपाही टटवारिया ने जिस तरह से ऑडियो वायरल किया है, यह गलत है। यह अनुशासनहीनता व दुराचरण है। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लेकिन हैड कांस्टेबल पर रुपए लेने का जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जाएगी। इस संबंध में अभी सिपाही व हैड कांस्टेबल से बात नहीं हुई है