
कोटा . ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को नाजायज परेशान करती है। कभी हैलमेट के नाम पर तो कभी चालान के नाम पर अवैध वसूली करती है। यह आमजन तो कहते ही रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के ही एक सिपाही ने शनिवार को अपने विभाग के हैड कांस्टेबल पर अपने परिचित से ५०० रुपए लेने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर दिया।
कांस्टेबल घनश्याम टटवारिया ऑडियो में कह रहा है कि 'कोटा पुलिस का यह हाल है। उनका परिचित इंदौर से भारी वाहन लेकर कोटा आया था। वह कान्हा गार्डन की तरफ आया तो वहां ट्रैफिक हैड कांस्टेबल रामस्वरूप ने उन्हें रोक लिया। जब उनके परिचित ने हैड कांस्टेबल से उनकी बात करवाई तो उन्होंने फोन पर ही कह दिया था कि यह उनके परिचित हैं, इनसे पैसे मत लेना। ऑडियो में आरोप लगाया कि फोन पर बात होने व परिचित होने का हवाला देने के बावजूद हैड कांस्टेबल ने उनके परिचित से पहले ७०० रुपए मांगे। लेकिन टटवारिया का परिचित होने का अहसान जताते हुए ५०० रुपए ले लिए। ऑडियो में टटवारिया अपने ही विभाग की पोल खोलते हुए साफ कह रहे हैं कि कोटा पुलिस का यह हाल है। यह बड़ी शर्मनाक बात है।
सिपाही के खिलाफ कार्यवाही, रुपए लेने की होगी जांच
यातायात के उप अधीक्षक श्योराजमल मीणा का कहना है कि सिपाही टटवारिया ने जिस तरह से ऑडियो वायरल किया है, यह गलत है। यह अनुशासनहीनता व दुराचरण है। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लेकिन हैड कांस्टेबल पर रुपए लेने का जो आरोप लगाया है उसकी जांच की जाएगी। इस संबंध में अभी सिपाही व हैड कांस्टेबल से बात नहीं हुई है
Published on:
04 Feb 2018 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
