
कोटा . कैथून व कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को दो कार चालकों की लापरवाही के कारण दो व्यक्तियों की जान चली गई। जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। कैथून थाना क्षेत्र स्थित ताथेड़ फोरलेन पुलिया पर कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार दो जने घायल हो गए। इन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More: Breaking News: अब आप कोटा के नटराज टॉकिज में नहीं देख पाएंगे फिल्म...जानिए क्या है वजह
बाइक सवार व्यक्ति ने तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि भामाशाह मंडी में काम करने वाला मुनीम मोहन लाल किसी काम से ताथेड़ बाइक से जा रहा था। ताथेड़ पुलिया पर पहुंचा तो कोटा कि तरफ से आ रही लग्जरी कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गिरकर घायल हो गया। एम्बुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर पास से गुजर रहे एक ऑटो से भी टकराई। इससे ऑटो में बैठे बिहार निवासी विजय कुमार व उत्तर प्रदेश निवासी नितेश घायल हो गए।
Read More: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...कोटा जंक्शन पर आने वाली ये ट्रेनें हैं 15-15 घंटे लेट
इन दोनों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल नितेश ने बताया कि वह और उसका साथी किसी काम से नोएडा से सीएफसीएल फैक्ट्री जाने के लिए कोटा आए थे। रेलवे स्टेशन से उन्होंने सीएफसीएल प्लांट जाने के लिए ऑटो किया था। उसके व विजय के हाथ व सिर पर चोट आई है। उधर घटना के बाद चालक कार मौके पर ही छोड़ भागा। पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Read More: Utility News: यात्रियों की सुरक्षा के लिए देर रात पटरियों पर दौड़ी डीआरएम, रेलवे अफसरों की उड़ी नींद
अकेला कमाने वाला
भामाशाह मंडी मुनीम एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि मोहन लाल अपने परिवार के साथ प्रेम नगर में रहता था। उसके दो बच्चे हैं। पिता को लकवा है। बेटे की अर्थी देख वे बेहोश हो गए। परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं है। उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Read More: Analytic Stories: कोटा के अस्पतालों में हर महीने आते हैं 200 टीबी के मरीज, 500 कर्मचारियों ने ढूंढे सिर्फ 35
मौक पर ही मौत
कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार रात कुन्हाड़ी पानी की टंकी के सामने सड़क पार करते समय कार की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुन्हाड़ी निवासी महेन्द्र सिंह अपने घर से निकल सड़क पार कर रहा था। इसी बीज एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार मौके पर ही छोड़ भागा। कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू
की है।
Updated on:
11 Jan 2018 05:46 pm
Published on:
11 Jan 2018 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
