13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Walk O Run 2018: 25 फरवरी को कोटा के साथ दौड़ने विदेशों से आ रहे धावक, जानिए क्या है दौड़ में खास

कोटा. शहर में बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित होने जा रही पहली हाफ मैराथन वॉक-ओ-रन 2018 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Feb 21, 2018

Walk O Run 2018

कोटा .

शहर में बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित होने जा रही पहली हाफ मैराथन वॉक-ओ-रन 2018 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। सेहत के लिए एक साथ पूरा शहर दौडेग़ा। देश के करीब 58 स्थानों से लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं वहीं कीनिया से भी 7 धावक मैराथन में भाग लेने के लिए कोटा आ रहे हैं। हार्ट वाइस के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बुधवार को उम्मेद क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि मैराथन से पूर्व रॉक शो लोगा जिसमें लोग म्यूजिक पर धमाल मचाएंगे। मैराथन के लिए 500 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है वहीं 10 किलोमीटर दौड़ के लिए 2 हजार लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वहीं 6 किलोमीटर वॉक में हजारों लोग एक साथ वॉक करेंगे।

हार्टवाइज ग्रुप की हाफ मैराथन वॉक-ओ-रन-2018 के लिए शहर तैयार, देखिए वीडियो...

23 व 24 फरवरी को होगा हेल्थ एक्सपो

कमलदीप सिंह व सुमित अग्रवाल ने बताया कि 23 व 24 फरवरी को हेल्थ एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 23 फरवरी को मेडिसिन पर व्याख्यान, फिजिकल एक्सरसाइज के फायदे बताएं जाएंगे वहीं स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऑन स्टेज स्ट्रेंथ चेक प्रोग्राम होगा, स्कूली विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल परफोरमेंस दी जाएगी, फिटनेस ऑफ्टर 50 विषय पर पैनल डिस्कशन होगा, इसमें डॉक्टर, ट्र‍ेनर व न्यूट्रिशियन एक्सपर्ट चर्चा करेंगे। वहीं 24 फरवरी को स्ट्रेंथ चेकअप, म्यूजिकल परफोरमेंस, स्पीड साइक्लिंग, नो योर फूड पर व्याख्यान होगा। रनिंग एण्ड ज्वाइंट्स ए पैनल डिस्कशन विद ऑर्थोपेडिक डॉक्टर्स होगा। सूर्य नमस्कार का भी एक सेशन होगा।

Read More: Heart Attack को मात दे बना कोटा की सेहत का रखवाला और हांसिल की ये उपल्बिधयां

52 स्कूलों के 6 हजार बच्चें होंगे शामिल

विनेश गुप्ता व राहुल सेठी ने बताया कि वॉक-ओ-रन में 52 स्कूलों के 6 हजार बच्चें भी भाग लेंगे, जिसमें निजी व सरकारी स्कूल शामिल हैं। इसके साथ ही, जयपुर के 15 घावक, पुलिस, आर्मी, खिलाड़ी, रेलवे, आरएसी सहित कई संस्थाओं व सरकारी विभागों के कर्मचारी भी इस आयोजन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन, 10 किलोमीटर की दौड़ व 6 किलोमीटर की वॉक का आयोजन किया जाएगा जिसमें करीब 20 हजार लोग अपनी भागीदारी निभाएंगे।

Read More: Walk O Run 2018: हार्टवाइज ने किया स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड का ऐलान, ऐसे करें आवेदन

ये भी रहेगा वॉ-ओ-रन में खास

तरूमीत सिंह बेदी ने बताया कि इन आयोजनों के तहत मतदाताओं को जोडऩे के लिए स्टॉल होगी, 10 एनर्जी पॉइंट होंगे, बच्चों के लिए चॉकलेट होगी, 6 एंबुलेंस होंगी, निगम द्वारा 2 घंटे में सफाई होगी, धावकों के जूते में टाइमिंग चिप होगी, रजिस्ट्रेशन 23 और 24 को भी होंगे, दौड़ में 300 महिलाएं भी शामिल होंगी, 6 मेडिकल टीम होंगी, इंटरनेशनल के लिए अलग से केटेगरी होगी, कई जगह पानी की स्टॉल होंगी, फूड स्टॉल, छाछ, लस्सी, एनर्जी ड्रिंक, सजावट, म्यूजिक मस्ती सहित कई तरह के आकर्षण होंगे।