
देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए...इस बार विवाह के मुहूर्त कम
कोटा . 12नवंबर को अस्त हुआ गुरु का तारा सात दिसंबर को उदय होगा। इसी के साथ ही फिर से शुभ कार्य और मांगलिक कार्यों की पुन: शुरुआत होगी। शुभ कार्यों की शुरुआत के दिन ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान भी होगा।
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि गुरु का तारा 7 दिसंबर को उदय होने के साथ दिसंबर माह में 12 व 13 दिसंबर को विवाह होगा। सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सुबह 9:09 बजे सूर्य के धनु में प्रवेश करने के साथ ही धनु मलमास शुरू हो जाएगा ओर मांगलिक कार्यों पर एक माह का विराम लग जाएगा यानी इन 7दिनों में जमकर होंगे महुर्त।
शास्त्रों के अनुसार मलमास में कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य विवाह, गृहप्रवेश, जनेऊ संस्कार, देव प्राण प्रतिष्ठा व मुंडन संस्कार आदि नहीं हो सकेंगे। करीब एक माह बाद सूर्य के14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो सकेगा।15 जनवरी 2019को साल का पहला सावा के साथ ही मांगलिक व वैवाहिक कार्य प्रारंभ होंगे।
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि 2018 में 43 सावे थे नए साल शुद्ध 63सावे होंगे 10 फरवरी को बंसत पंचमी का अबूझ सावा रहेगा।। 14 मार्च से होलिका अष्टक 15 मार्च से मीन का मल मास होने के कारण एक माह मांगलिक कार्य बंद रहेगें।
Published on:
05 Dec 2018 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
