25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए…इस बार विवाह के मुहूर्त कम

7 को तारा उदय ,शुरू होंगे मांगलिक कार्य,सिर्फ 7दिन मिलेंगे शुभ महुर्त के

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Dec 05, 2018

Wedding season start Tara Rise start maangalik kaary auspicious

देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए...इस बार विवाह के मुहूर्त कम

कोटा . 12नवंबर को अस्त हुआ गुरु का तारा सात दिसंबर को उदय होगा। इसी के साथ ही फिर से शुभ कार्य और मांगलिक कार्यों की पुन: शुरुआत होगी। शुभ कार्यों की शुरुआत के दिन ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान भी होगा।

Read More: Election2018: झोंक दी ताकत...फैसला मतदाता के हाथ आया

ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि गुरु का तारा 7 दिसंबर को उदय होने के साथ दिसंबर माह में 12 व 13 दिसंबर को विवाह होगा। सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सुबह 9:09 बजे सूर्य के धनु में प्रवेश करने के साथ ही धनु मलमास शुरू हो जाएगा ओर मांगलिक कार्यों पर एक माह का विराम लग जाएगा यानी इन 7दिनों में जमकर होंगे महुर्त।

Read More: बचपन के शौक ने दिलाई संसार में ख्याति, बनाया पेंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

शास्त्रों के अनुसार मलमास में कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य विवाह, गृहप्रवेश, जनेऊ संस्कार, देव प्राण प्रतिष्ठा व मुंडन संस्कार आदि नहीं हो सकेंगे। करीब एक माह बाद सूर्य के14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो सकेगा।15 जनवरी 2019को साल का पहला सावा के साथ ही मांगलिक व वैवाहिक कार्य प्रारंभ होंगे।

Read More: #Astrology: इस बार विरोधकृत संवत्‍सर करवाएगा ज्‍यादा मतदान, किसके खाते में जाएगा...

ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि 2018 में 43 सावे थे नए साल शुद्ध 63सावे होंगे 10 फरवरी को बंसत पंचमी का अबूझ सावा रहेगा।। 14 मार्च से होलिका अष्टक 15 मार्च से मीन का मल मास होने के कारण एक माह मांगलिक कार्य बंद रहेगें।