11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति की तेरहवीं होते ही फांसी पर झूली पत्नी, दो सुसाइड नोट ने उलझाई मौत की गुत्थी

झालावाड़ के जवाहर कॉलोनी निवासी शिक्षिका ने पति की मौत के 14 दिन बाद बाथरूम में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
death

death

झालावाड़ के जवाहर कॉलोनी में रह रही 25 वर्षीय शिक्षिका लीना मीणा का विवाह डेढ़ साल पहले खानपुर के लाखाखेड़ी निवासी लोकेश मीणा के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों का दामपत्य जीवन अच्छे से चल रहा था, लेकिन 31 जुलाई को अचानक लोकेश को हार्टअटैक आ गया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद लीना अपने मायके जवाहर कॉलोनी में आ गई। पति की मृत्यु के बाद लीना बेहद गुमसुम रहने लगी। इससे पहले कोई उसके मन में चल रही उथल-पुथल को समझ पाता रविवार को लीना ने बाधरूम में गीजर के पाइप से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। परिजनों को जब लीना के फांसी लगाने का पता चला तो वह उसे लेकर एसआरजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।







Read More: 6 लोगों की मौत से रो उठा कोटा का भोई मोहल्ला

दो सुसाइड नोट ने उलझाई गुत्थी

लीना की मौत के बाद तफ्तीश में जुटी पुलिस ने जब लीना के जवाहर कॉलोनी स्थित घर की तलाशी ली तो उन्हें दो सुसाइड नोट मिले। जिसके बाद मौत की गुत्थी उलझ गई है। एक सुसाइड नोट में लीना ने पति की मृत्यु के बाद अकेले रहने के दुख का जिक्र किया है। जबकि दूसरे सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए ससुराल पक्ष के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। दूसरे सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने लीना के ससुर लालचंद, सास गीताबाई व देवर सोनू मीणा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More: OMG! महिलाओं की चोटी कटने पर बन गया डीजे सॉग, सुनकर हो जाएंगे नाचने को मजबूर

पति की मौत के मामले में भी मुकदमा

लीना की आत्महत्या के मामले की तफ्तीश पुलिस उपअधीक्षक छगन सिंह राठौड़ कर रहे हैं। शुरुआती जांच में चौंकाने वाली चीज सामने आई कि लोकेश की मृत्यु के मामले में भी खानपुर में एक मुकदमा दर्ज है। इतना ही नहीं लोकेश के भाई को पुलिस कर्मी भी बताया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर पति-पत्नी की मौत और आत्महत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने लीना के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतका का देवर पुलिसकर्मी बताया जा रहा है!