
OMG: एक दिन में दो लड़कियों की दर्दनाक मौत से रावतभाटा सन्न, पढि़ए मौत के बहाने...
रावतभाटा. यहां रविवार सुबह दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवतियों की मौत हो गई। एक युवती की मौत ट्रैक्टर से कुचलने के कारण हुई तो एक ने फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर वार्ड 25 निवासी कालू प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री पायल प्रजापत (18 ) रविवार प्रात: साढ़े 11 बजे मजदूरी के लिए ईंट से भरे ट्रैक्टर में सवार होकर सेडल डेम की ओर जा रही थी। इस बीच चालक की लापरवाही से ब्रेकर पर ट्रैक्टर उछलने से ड्राइवर सीट के पास बैठी पायल नीचे गिर कर ट्रैक्टर के बड़े पहिए के नीचे आ गई।
राहगीरों ने घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इसी तरह मानव मंदिर क्षेत्र में चार माह से मौसी के यहां रह रही एक युवती सपना (22) पुत्री श्रीराम महाजन ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते फ ंदे पर झूल कर जान दे दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतका की मौसी सकू बाई पत्नी पवन महाजन ने रिपोर्ट में बताया कि वह तबीयत खराब होने की वजह से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल गई थी। जब लौटी तो रसोईघर से सटे कमरे की कुन्दी अन्दर से बन्द थी। पिछ्ले दरवाजे से प्रवेश कर रसोईघर में जाकर देखा तो सपना फ ंदे पर झूली मिली। स्थानीय बाशिन्दों की मदद से उसे नीचे उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
Published on:
01 Oct 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
