26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल पहलवानों ने दम व तकनीक से आजमाए कुश्ती के दांव-पेच

जिला स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता के तहत कुश्ती के मुकाबले हुए। इसमें बालक-बालिका पहलवानों ने कुश्ती में पूरे दम व तकनीक का सहारा लिया।

2 min read
Google source verification
Wrestling competition in kota

कोटा . जिला स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को कुश्ती के मुकाबले हुए। इसमें 6-6 भारवर्ग में बालक-बालिका पहलवानों ने कुश्ती में पूरे दम व तकनीक का सहारा लिया। जिला खेल अधिकारी अजीज पठान ने बताया कि उद्घाटन समारोह में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष इन्द्रकुमार दत्ता, सचिव हरीश शर्मा व बाल किशन बरथूनिया ने सभी पहलवानों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई।

Read More: India वाले ही नहीं अब तो Ukrain वाले भी मानने लगे Kota की पावर, चंबल योद्धा ने जीता Gold Medal

समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर महेश विजय रहे। अतिथियों ने विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More: OMG: दिल्ली के बाद अब कोटा की हवा भी जहरीली, पानी में घुल रहे ऐसे हानिकारक तत्व जिससे हड्डियां हो रही टेड़ी

बालिका वर्ग विजेता : 40 किग्राभार वर्ग में लक्ष्मी नागर प्रथम, हर्षिता सुमन द्वितीय व कोनिका नागर तृतीय, 44 किग्रा में नैनासिंह प्रथम, छवि हाडा द्वितीय व हर्षिता शर्मा तृतीय, 53 किग्रा में इशिता राठौर प्रथम, प्रिया गौड़ द्वितीय व संगम कुमारी तृतीय, 55 किग्रा में अल्फिया अंजुम प्रथम, शुभम कुमारी द्वितीय व ज्योति सिंह तृतीय, 59 किग्रा में चंचल कारवानी प्रथम, दीप्ति भारती द्वितीय व चारूलता ने तृतीय, 63 किग्रा में रिमझिम वर्मा प्रथम, नेहा शेखावत द्वितीय व चंचल मसंद तृतीय स्थान पर रही।

Read More: उधर अव्वल आने का Countdown शुरू हो गया और इधर पार्षद अभी टेण्डरों में ही उलझे पड़े हैैं

बालक वर्ग : 50 किग्रा भारवर्ग में हिमांशु प्रथम, शिवशंकर मीणा द्वितीय व अंकित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 57 किग्रा में शुभम मीणा प्रथम, रोहित पंकज द्वितीय व अमन तृतीय, 60 किग्रा में विकास प्रथम, अक्षत जांगिड़ द्वितीय व विपिन तृतीय, 66 किग्रा में सुखमन सिंह प्रथम, लक्ष्य सिंह द्वितीय व सचिन तृतीय, 74 किग्रा में अविनाश चौधरी प्रथम, सचिन बिल्लो द्वितीय व सूयज़्राज नायक तृतीय, 84 किग्रा में नरेन्द्र प्रथम, अंकित द्वितीय व जसमीत मेहता तीसरे स्थान रहे।