
कोटा . जिला स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता के तहत सोमवार को कुश्ती के मुकाबले हुए। इसमें 6-6 भारवर्ग में बालक-बालिका पहलवानों ने कुश्ती में पूरे दम व तकनीक का सहारा लिया। जिला खेल अधिकारी अजीज पठान ने बताया कि उद्घाटन समारोह में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष इन्द्रकुमार दत्ता, सचिव हरीश शर्मा व बाल किशन बरथूनिया ने सभी पहलवानों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर महेश विजय रहे। अतिथियों ने विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
बालिका वर्ग विजेता : 40 किग्राभार वर्ग में लक्ष्मी नागर प्रथम, हर्षिता सुमन द्वितीय व कोनिका नागर तृतीय, 44 किग्रा में नैनासिंह प्रथम, छवि हाडा द्वितीय व हर्षिता शर्मा तृतीय, 53 किग्रा में इशिता राठौर प्रथम, प्रिया गौड़ द्वितीय व संगम कुमारी तृतीय, 55 किग्रा में अल्फिया अंजुम प्रथम, शुभम कुमारी द्वितीय व ज्योति सिंह तृतीय, 59 किग्रा में चंचल कारवानी प्रथम, दीप्ति भारती द्वितीय व चारूलता ने तृतीय, 63 किग्रा में रिमझिम वर्मा प्रथम, नेहा शेखावत द्वितीय व चंचल मसंद तृतीय स्थान पर रही।
बालक वर्ग : 50 किग्रा भारवर्ग में हिमांशु प्रथम, शिवशंकर मीणा द्वितीय व अंकित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 57 किग्रा में शुभम मीणा प्रथम, रोहित पंकज द्वितीय व अमन तृतीय, 60 किग्रा में विकास प्रथम, अक्षत जांगिड़ द्वितीय व विपिन तृतीय, 66 किग्रा में सुखमन सिंह प्रथम, लक्ष्य सिंह द्वितीय व सचिन तृतीय, 74 किग्रा में अविनाश चौधरी प्रथम, सचिन बिल्लो द्वितीय व सूयज़्राज नायक तृतीय, 84 किग्रा में नरेन्द्र प्रथम, अंकित द्वितीय व जसमीत मेहता तीसरे स्थान रहे।
Updated on:
19 Dec 2017 07:09 pm
Published on:
19 Dec 2017 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
