
कुशीनगर में शौचालय के टैंक में गिरने से हुई 4 लोगाें की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
Kushinagar News: कुशीनगर में शौचालय टंकी की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शौचालय की टंकी की सफाई करते हुए 4 लोग हादसे का शिकार हो गए। जबकि एक की हालत गंभीर है।
मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बहोरा रामनगर के खपरधिका टोला का है। यहां के नन्द कुशवाहा के घर का सेफ्टी टैंक रविवार को ओवरफ्लो होने लगा। वह सुबह दस बजे अपने बेटे नितेश (25वर्ष) के साथ ढक्कन खोलकर सफाई करने उतरे, लेकिन गैस की चपेट में आने के कारण टैंक में ही रह गए। घरवालों ने इसकी सूचना पट्टीदारी के लोगों को दी। इस पर आनन्द कुशवाहा (26वर्ष), दिनेश कुशवाहा (38वर्ष) और राजकुमार भी पहुंचे।
बचाने आए तीन पड़ोसी भी पहुंचे
तीनों भी टैंक में उतरे, लेकिन उसी में रह गए। मामले की जानकारी होते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सेफ्टी टैंक साफ करने वाली मशीन मंगाई गई। उससे टैंक साफ कराकर पांचों को बाहर निकाला गया। ग्रामीण पांचों को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की कोटवा स्थित सीएचसी पर ले गए, जहां डॉक्टर ने नन्द कुशवाहा, उनके पुत्र नितेश कुशवाहा, आनन्द और दिनेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एएसपी रितेश सिंह, एसडीएम सदर महात्मा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। मृतकों के घर में चीख पुकार मची है।
Updated on:
28 May 2023 03:00 pm
Published on:
28 May 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
