
तलाक
कुशीनगर. अवैध घोषित होने के बाद भी कुछ लोग तीन तलाक से पत्नी को घर से बाहर निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं। नया मामला कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति पर आरोप हे कि उसने तीन तलाक देकर अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया है। पीड़ित पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति ने पहले जहर देकर मारने की कोशिश की। पर वह इसमें सफल नहीं हो सका तो उसकी जमकर पिटायी की और उसेक बाद तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने खड्डा थाना में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के गांव डोमनपट्टी निवासी नजीबुन निसा का निकाह इसी थाने के सोहरौना गांव निवासी शुकुरूल्लाह से दो साल पहले हुआ था। शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा पर एक लड़का पैदा होने के बाद कुछ महीने से सुकुरूल्लाह की नजर टेढ़ी हो गई और वह अपनी मां की सेवा न करने का आरोप लगाकर पत्नी को प्रताड़ित करने लगा।
नजीबुन निसा का आरोप है कि पिटाई कर तीन तलाक देने से पहले सुकुरूल्ला एक बार जहर देकर मारने तथा दूसरी मर्तबा तेजाब से जलाने की कोशिश भी कर चुका है। पीडिता का का आरोप है कि 28 सितंबर को शुकरूल्लाह ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया। पीडिता बताती है कि उसन डॉयल 100 पुलिस को भी फोन किया लेकिन उसे राहत नहीं मिल सकी।
By AK Mall
Published on:
30 Sept 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
