Kushinagar News: प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में पुलिस ने मृतक के प्रेमिका तथा उसके परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने 2 दिन के भीतर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली एसओजी और पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
Kushinagar News: कुशीनगर जिले की पुलिस ने 48 घंटे के भीतर युवक के हत्या का खुलासा करते हुए प्रेमिका तथा उसके घर वालों को गिरफ्तार किया है। प्रेमिका ने कुल्हाड़ी से काट कर प्रेमी को मार डाला था। पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमिका सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि 2 दिन पहले सेवरही क्षेत्र के मठिया गांव में एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान कसिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल यादव के रूप में हुई थी। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के गंभीर निशान पाए गए थे। देखने से ही स्पष्ट हो गया था कि युवक पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के गांव मटिया में दो दिन पहले एक युवक की बॉडी मिली थी। उसकी पहचान अनिल यादव के रूप में हुई। हत्या की इस घटना पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर खुलासा के लिए कई टीमें लगाई गई थी। उन्होंने बताया की हत्या का खुलासा कर लिया गया है। इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के दौरान प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आया है। इसमें गिरफ्तार महिला अर्चना यादव से अनिल यादव का प्रेम प्रसंग था। अर्चना यादव की 7 मार्च 2025 में हो गई थी। शादी के बाद भी अनिल यादव संबंध रखने के लिए दबाव बना रहा था। इसी से परेशान होकर पति ने उसे मायके में लाकर छोड़ दिया था। इन्हीं सब बातों से नाराज होकर अर्चना यादव और उनके परिजनों ने मिलकर युवक को पहले फोन करके बुलाया फिर कुल्हाड़ी और हेलमेट से मार कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना में बालेंद्र यादव, राहुल यादव, बादल यादव और अर्चना यादव ये सभी लोग सरैया महंत पट्टी थाना चौड़ा खास के रहने वाले हैं। इन सब की गिरफ्तारी हुई है। इनमें बालेंद्र यादव के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। सराहनीय कार्य करने वाली एसओजी टीम तथा सेवरही थाना की पुलिस को 25 हजार रुपये इनाम दिया जा रहा है।
Published on:
14 Jun 2025 10:40 am