5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहिबा बानो बन गई खुशी तिवारी, शादी के बहाने युवक को बुलाकर मार डाला, फिर…

मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी एक युवक को शादी का झांसा देकर उत्तर प्रदेश बुलाया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई है।

2 min read
Google source verification
kushi nagar

PC: 'x'

6 जून को कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-28 के पास मझना नाले के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला। शव पर चाकू के कई निशान थे और एक चाकू गले में फंसा हुआ था। बकरी चरा रहीं महिलाओं ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचित किया गया। ये शव जबलपुर के रहने वाले इंद्र का था।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से कही थी शादी की बात

जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र निवासी इंद्र कुमार तिवारी ने कुछ समय पहले कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य की एक धार्मिक कथा के दौरान मंच से अपनी शादी न होने की पीड़ा साझा की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पास 18 बीघा जमीन है, लेकिन उम्र निकल जाने के बाद भी वे अविवाहित हैं। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

यह भी पढ़ें: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, अगले कुछ घंटों में होगी तेज बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वीडियो देखने के बाद गोरखपुर की रहने वाली साहिबा बानो नाम की महिला ने इंद्र से संपर्क किया। उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर खुद को खुशी तिवारी बताया और इंद्र से शादी की इच्छा जताई। साहिबा ने इंद्र को शादी के नाम पर गोरखपुर बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी। 6 जून को नाले के पास झाड़ियों मेंल इंद्र का शव मिला।

पुलिस ने ऐसे की पहचान और साजिश का खुलासा

शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव का विवरण सेंट्रल पोर्टल पर अपलोड किया। वहीं से जबलपुर पुलिस ने मृतक की पहचान इंद्र तिवारी के रूप में की, क्योंकि उनके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: यूपी की सियासत में ‘धर्म’ की एंट्री, कथावाचक से बदसलूकी मामले के बाद से गरमाई प्रदेश की राजनीति

जांच में पता चला कि साहिबा बानो ने शादी का नाटक रचकर इंद्र को बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद साहिबा खुद को इंद्र की विधवा बताकर उनकी संपत्ति पर दावा करना चाहती थी। एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि साहिबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। कॉल डिटेल, सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।