
फोटो सोर्स: पत्रिका, अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त
बुधवार की देर रात जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के NH 28 पर नगर पंचायत सुकरौली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि डेढ़ सौ किमी की स्पीड से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़ती हुई हवा में उछली और एक मकान की छत और बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में छह लोग सवार थे।
स्कॉर्पियो के पलटते ही तेज धमका हुआ जिसे सुन आसपास के लोग दौड़े पहुंचे और शीशा तोड़कर गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया।गुरुवार सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि हादसा टायर फटने के कारण हुआ। दोनों टायर फटने से गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए हवा में उछली और पलट रही। स्थानीय लोगों ने हत्या की गनीमत था कि यह हादसा रात के वक्त हुआ, दिन में अगर यह होता तो स्थिति विकट होती। हादसे में फिलहाल किसी को भी गंभीर चोट न लगने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
गुरुवार सुबह NH-28 पर सुबह साढ़े नौ बजे एक सड़क हादसे में SBI पडरौना मुख्य शाखा के प्रबंधक जितेंद्र कुमार वर्मा बाल-बाल बच गए। हाटा नगर में विश्वकर्मा मंदिर और पिपराइच चौराहे के बीच गोरखपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक (RJ 11 GC 1723) ने उनकी कार (UP 53 FB 2347) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह डैमेज हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर हाटा पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज रूपेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फरार ट्रक चालक और उसके वाहन का नंबर दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
30 Oct 2025 04:38 pm
Published on:
30 Oct 2025 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
