
कुशीनगर जिले में बुधवार की दोपहर पडरौना के BJP विधायक मनीष जायसवाल के पडरौना कोतवाली के ही गांव जंगल कुरमौल स्थित लीची के बगीचे में युवक का शव पेड़ में गमछा के फंदे के सहारे लटका देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फौरन शव नीचे उतरवाया। पुलिस ने जब तलाशी लिया तो जेब से मिले पैन कार्ड के आधार पर उसकी पहचान गुजरात के रहने वाले सरोज के रूप में हुई। यह मामला हत्या है या फिर आत्महत्या इसको लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान न होने से प्राथमिक रूप से मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह मालूम हो सकेगी।
जानकारी के मुताबिक जंगल कुरमौल के पास BJP विधायक का लीची बाग है। दोपहर में गांव के कुछ लोग उधर से गुजरे तो देखे कि पेड़ में फंदे से एक शव लटका है। सभी ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस को दी गई घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी रवि राय, दारोगा चंदन मौर्या पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। कपड़े की तलाशी ली गई तो एक पैन कार्ड मिला वहीं बगल में चप्पल भी पड़ी मिली है। पैन कार्ड के आधार पर मरने वाले युवक की पहचान सरोज पुत्र शंकर निवासी गुजरात के रूप में हुई। फिलहाल एड्रेस की जांच पुलिस कर रही है। कोतवाली प्रभारी रवि राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता लगेगी।
Published on:
02 Apr 2025 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकुशीनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
