3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुशीनगर में तीन मासूम बच्चियों के अपहरण से हड़कंप, घंटों बाद इस हाल में मिलीं मासूम…अपहर्ता फरार

कुशीनगर में तीन मासूम बच्चियों के अपहरण से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब एक बजे तीनों बच्चियां आपस में खेल थी ,इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उन्हें अगवा कर ले गया।

2 min read
Google source verification
Up news, Kushinagar, crime

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, कुशीनगर में तीन मासूम बच्चियों के अपहरण से हड़कंप, पुलिस के भय से अपहर्ता छोड़ कर फरार

कुशीनगर जिले में मंगलवार को दोपहर एक फोन कॉल से हड़कंप मच गया, मामला था तीन मासूम बच्चियों के अपहरण का, पुलिस को सूचना मिली कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवकली उर्फ चकिया गांव से एक बदमाश ने तीन बच्चियों का अपहरण कर लिया।

यह भी पढ़ें: यूपी में तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, दो बदमाश घायल…पांच गिरफ्तार

मासूम बच्चियों के अपहरण से मचा हड़कंप

पुलिस को जैसे ही घरवालों ने सूचना दी अधिकारी सक्रिय हो गए। पुलिस ने कई जगह पर घेरेबंदी कर चेकिंग शुरू दी, दबाव बढ़ने पर आरोपी बच्चियों को सत्रह किमी दूर हाटा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पवटवा बाजार के पास छोड़ कर भाग गया। शाम करीब सात बजे बाजार में बच्चियों को रोता देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस की घेरेबंदी देख बच्चियों को छोड़ भागा बदमाश

मंगलवार को कप्तानगंज थाने पर परिजनों की मौजूदगी में अधिकारी बच्चियों से पूछताछ करते रहे लेकिन उम्र कम होने से मासूम बच्चियों को कुछ समझ न आ रहा था। अब पुलिस अपहर्ता की पहचान के लिए पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, देवकली उर्फ चकिया गांव निवासी सुदामा चौहान की बेटी(7) जया और जागृति (5) गांव के ही पिंटू गुप्ता की सात वर्षीय मुस्कान के साथ खेल रहीं थी, इसी बीच वे लापता हो गए।

अपहरण की सूचना मिलते ही, पुलिस ने की ताबड़तोड़ चेकिंग

घर वालों ने काफी देर तक इनकी खोजबीन की लेकिन जब नहीं मिली तब पुलिस को सूचित किया गया। तीन बच्चियों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। जानकारी पर ASP निवेश कटियार और CO कुंदन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घेरेबंदी कर बदमाशों को तलाश शुरू की, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी खबरें चलने लगीं।

शाम को बच्चियां रोते हुए बाजार में मिली, सूचना पर पहुंची पुलिस

इसी बीच शाम करीब सात बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर पवटवा बाजार के पास तीन बच्चियों को लोगों ने सड़क के किनारे रोते हुए देखा। सोशल मीडिया पर बच्चियों के अपहरण की खबर चल ही रही थी। इस संदेह में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हाटा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चियों को अपने साथ ले गई। बाद में कप्तानगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

CO बोले, अपहरणकर्ता की तलाश में लगी पुलिस

बच्चियों की बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस की। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि अपहृत बच्चियां मिल गई हैं। घरवालों की तहरीर पर अपहरणकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है। बच्चियों को सकुशल घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है।