12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में चीखती रही महिला, नोंचकर खाते रहे कुत्ते

चीखती रही महिला, नोंचकर खाते रहे कुत्ते

1 minute read
Google source verification
dogs bite

dog bitten

यूपी में कुत्तों का आंतक अपराधियों से अधिक होता जा रहा है। पश्चिमी यूपी और मध्य यूपी के बाद पूर्वांचल में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। कुशीनगर में आदमखोर कुत्तों ने एक महिला को नोच-नोच कर मार डाला। महिला चिल्लाती रही लेकिन कुत्तों ने महिला को तड़ता-तड़पा मार डाला। कप्तानगंज क्षेत्र में हुई इस हृदयविदारक वारदात से लोग सहमे हुए हैं। कुत्तों को लेकर दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गवनरिया गांव के दया राजभर की पत्नी सरस्वती देवी सोमवार को धान के खेत की सोहनी करने गयीं थीं। शाम को तकरीबन चार बजे वह खेत पहुंची थी। सरस्वती देवी सोहनी करते करते उसी में रम गई। अभी कुछ ही देर हुआ था कि अचानक से कुत्तों ने हमला बोल दिया। अचानक से हुए हमले से सरस्वती चिल्ला उठी। सोहनी कर रही सरस्वती के हाथ में खुरपी थी। उन्होंने उससे कुत्तों पर वार शुरू कर दिया ताकि उन पर कुत्ते हमला न कर सके। लेकिन भागते वक्त अचानक से वह गिर पड़ी। कुत्ते उनपर टूट पड़े। वह चिखती रहीं, चिल्लाती रहीं लेकिन कुत्ते उनको नोचते रहे। खेत में वह अकेली थी, आसपास कोई अन्य नहीं था इसलिए कोई उनको बचाने तक नहीं आया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर जबतक गांव के लोग दौड़े आए तबतक कुत्तों ने नोचकर उनको बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया था। यहां आकर देखा तो वह गिरी पड़ी थी। कुछ ही देर में उनकी जान भी चली गई। गांव के लोग उनको लेकर गांव में पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव में कुत्तों को लेकर खौफ बना हुआ है। आसपास गांव के लोग भी दहशत में हैं।