24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन मेला के लिए सजने लगी छोटी काशी, होगा भव्य ऐतिहासिक मेले का आयोजन

- घाटों पर पंड़े पुजारियों के तख्त हुए गुलजार - तीर्थ सरोवर की सफाई का कार्य अंतिम चरण में

2 min read
Google source verification
Historic fair Organize in lakhimpur kheri

सावन मेला के लिए सजने लगी छोटी काशी, होगा भव्य ऐतिहासिक मेले का आयोजन

लखीमपुर-खीरी. पौराणिक शिवनगरी में सावन का मेला आकार लेने लगा है जो बस कुछ ही दिन दूर है। फिर तो त्रेतायुगीन यहां के प्राचीन शिवमंदिर में भोले के भक्तों का एक महीने तक मेला ही चलेगा और नगर बम भोले के जयकारों से गूंज उठेगा। हर सोमवार पर मेलार्थियों के रेले के बीच आखिरी सोमवार को भूतनाथ स्थल पर यहां प्रदेश का सबसे बड़ा एक दिवसीय ऐतिहासिक मेला लगेगा। मेले को देखते हुए नगर पालिका की तैयारियों में तेजी आ गई है और प्रशासन पुलिस भी बंदोबस्त चैकस करने को तैयार हो रही है। मंदिर के आसपास पंडे पुजारियों के तख्त और मालियों की दुकानों को भी कतारबद्ध कराया जा रहा है जबकि तीर्थ सरोवर की सफाई का काम अंतिम चरण में पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें - लायन सफारी पार्क कर रहा 7 शेरों के स्वागत का इंतजार, गुजरात सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

त्रेतायुग में कठोर तपस्या के बूते अवढरदानी को प्रसन्न कर लंकाधिपति रावण ने उन्हें अपने साथ लंका ले जाने का वरदान मांग लिया था। पुराणों में वर्णित इस संदर्भ में आया है कि शिवलिंग रूप में भोले बाबा को सिर रखकर ले जा रहा दशानन लघुशंका पीड़ित हुआ था। असहनीय हो जाने पर उसने रास्ते पर अचानक आ निकले एक चरवाहे को शिवलिंग कुछ देर सिर पर रखने को मना लिया लेकिन रावण को उस शर्त का ख्याल न आया जो वह भगवान शिव से तय कर चुका था। यहां की हरीतिमा से प्रसन्न हुए भगवान का गोकर्ण क्षेत्र में रहने का मन आया तो उन्होंने लीला रची और खुद का भार बढ़ाते हुए चरवाहे को विवश कर दिया कि उसने शिवलिंग जमीन पर रख दिया।

ये भी पढ़ें - सामुहिक विवाह योजना के तहत 101 नव दम्पत्तियों का हुआ विवाह, वर वधु देंगे पौधरोपण का संदेश

शर्त यह थी कि रावण जहां भी शिवलिंग को रख देगा भगवान वहीं स्थापित हो जाएंगे। बाद में क्रोधित रावण द्वारा चरवाहे को मारने के प्रयास और भयभीत चरवाहे के एक कुंए में गिरकर मृत्यु को प्राप्त हो जाने का वर्णन भी पुराणों में आया है। यहां विराजमान गाय के कान के आकार का दुर्लभ शिवलिंग और उनकी भव्य श्रंगार पूजा का दर्शन कर सावन मेले में दूर दूर से तीर्थयात्रियों का डेरा लग जाता है। एक महीने तक हर सोमवार को मेलार्थियों की बेहद भीड़ उमड़ती है और आखिरी सोमवार को लगने वाले भूतनाथ मेले में जनसैलाब उमड़ पड़ता है। श्रद्धालु कांवरियों और शिवभक्तों की आस्था देखते ही बनती है और छोटी काशी का नाम चरितार्थ होने की स्थिति बन आती है।

ये भी पढ़ें - जज्बे को सलाम : धरती का सीना चीर निकाल दिया पानी, कुछ ऐसी है बुन्देलखण्ड के दशरथ मांझी कृष्णा कोल की कहानी

यह मेला बस कुछ ही दिन बाद शुरू होने वाला है जिसकी गहमागहमी में अभी से तीर्थ के घाटों पर पंडे पुजारियों के तखत गुलजार हो गए हैं तो मालियों, प्रसाद व पूजन सामग्री की दुकानों पर भी चहल पहल दिखाई देने लगे हैं। नगर पालिका द्वारा मेले की तैयारियों में तीर्थ सरोवर की सफाई का काम अंतिम चरण में पहुंच रहा है और सरोवर के चारों ओर लगी दुकानों को पीछे हटवाने की तैयारी की जा रही है। मेलार्थियों की सुविधा जुटाने के साथ ही प्रशासन व पुलिस इंतजामों की दुरूस्ती में लग गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग