3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाबे पर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस में हुई नोक झोंक, विधायक और जिलाध्यक्ष थाने के बाहर धरने पर बैठे

भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष ने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया। आरोप है कि पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
cover.jpg

लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष पुलिस स्टेशन के बाहर रात को धरने पर बैठ गए। दोनों के समर्थकों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। बुधवार रात करीब 9 बजे जनता ढाबे पर विवाद हो गया था। इस विवाद में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे। सूचना पर पहुंची पुलिस बीजेपी कार्यकर्ता विकास शुक्ला और उनके भतीजे को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले आई थी।

इस बात का पता चलने पर सदर विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष कोतवाली थाने पहुंच गए। दोनों के साथ भाजपा नेता भी थाने आ गए और थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।

एसपी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसपी संजीव सुमन ने सभी लोगों से बात करके मामले को शांत कराया। वहीं एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित करने के आदेश दिए।

जनता ढाबे के पास हुआ था विवाद
शिवकॉलोनी निवासी भाजपा कार्यकर्ता विकास शुक्ला ने बताया, “उनके भतीजे से कुछ लोग जनता ढाबे के पास विवाद कर रहे थे। सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे और अपने भतीजे को डांट रहे थे। तभी वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस मुझे और मेरे भतीजे को कोतवाली थाने ले लाई।

इसकी जानकारी मिलते ही सभी बीजेपी समर्थक वहां आ पहुंचे। थोड़ी ही देर में शहर के विधायक योगेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता परिवार वालों के साथ कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

यह भी पढ़ें: निमोनिया से बीमार बच्चे को स्वास्थ्य कर्मचारी ने लगाए तीन टीके, इंजेक्शन लगने से हुई मौत


भाजपा नेता से पुलिसकर्मी ने की मारपीट
विकास शुकला का आरोप है,”पुलिस ने उनसे मारपीट की है। उनका कहना है यह बताने के बाद कि वह भाजपा नेता है। उनको और उनके भतीजे को पीटा गया। हंगामे के बाद अभद्रता करने के आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।”


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग