धरना स्थल पर ही लिया ज्ञापन
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की गयी है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किये जाने से एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों के सामने रोजी रोटी का संकटा पैदा हो गया है। अब जिंदगी मौत से बदतर नजर आ रही है। पीडि़त आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं इसलिए प्रदेश सरकार अध्यापक सेवा नियमावली में शीघ्र संशोधन कर सहायक अध्यापक पद वापस करें और समान कार्य समान वेतन तत्काल प्रभाव से लागू करे। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने धरना स्थल पर जाकर ज्ञापन रिसीव किया। इस सभा में प्रमुख रूप से राकेश द्विवेदी, सुधीर वर्मा, विनय वर्मा, परमानन्द मिश्रा, सौरभ प्रजापति, शैलेश श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, विकास अग्रवाल, बाबूराम यादव, सुनीता देवी, गीता देवी, गीता पाण्डेय, सच्चिदानन्द पाण्डेय, नंदकिशोर यादव, राजेश तिवारी, विकास सिंह, विनय वर्मा, अकील खां सहित तमाम लोग मौजूद रहे।