5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुधवा का एक किमी दायरा घोषित होगा ईको सेंसिटिव जोन, पक्के निर्माण रहेंगे प्रतिबंध

एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की संक्षिप्त खबरें

2 min read
Google source verification
Dudhwa national Park

Dudhwa national Park

दुधवा का एक किमी दायरा घोषित होगा ईको सेंसिटिव जोन

लखीमपुर खीरी. नेशनल पार्कों के बाहर एक किलोमीटर का दायरा ईको सेंसिटिव जोन (पर्यावरण संवेदी क्षेत्र) घोषित होगा। सुप्रीम कोर्ट की नारजगी के बाद दुधवा नेशनल पार्क और किशनपुर सेंचुरी को लेकर अधिकारियों ने गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। उनके मुताबिक, ईको सेंसिटिव जोन में जो ढांचा पहले बना है, वह यथावत रहेगा। खाली पड़ी जमीन पर कृषि कार्य किया जा सकता है। निवास करने के लिए झोपड़ी डाली जा सकती है, लेकिन पक्के निर्माण पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। ईको सेंसिटिव जोन घोषित करने की योजना पिछले करीब 10 साल से लंबित पड़ी थी।

पति शारीरिक रूप से कमजोर, देवर ने की जबरदस्ती

हरदोई. शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित मां अपनी बेटी के साथ एसपी राजेश द्विवेदी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची। एसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि 13 दिसंबर को बेटी की शादी रेलवेगंज निवासी युवक के साथ की थी। ससुराल पहुंचने पर बेटी को पहली ही रात को पता चल गया कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। लोकलाज के भय से उसने बेटी को पति का डॉक्टर से इलाज आदि कराने की बात कहकर समझाकर शांत किया था। बेटी के पति की कमजोरी ससुराल के सभी सदस्यों को पता थी। महिला ने बताया कि 14 जून की रात देवर नशे में पहुंचा और बेटी से खाना मांगा। जब वह खाना लेकर गई तो देवर ने जबरदस्ती का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर सास-ससुर ने देवर को डांटने की बजाय उसी पर लांछन लगा दिया।

15 अगस्त से चलेगी गोमती नगर एक्सप्रेस

गोरखपुर. गोरखपुर से चलने वाली गोमतीनगर एक्सप्रेस अब स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त से चलाई जाएगी। इसके साथ छह और ट्रेनों के संचलन तिथि में बदलाव किया गया है। वहीं, गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 07 अगस्त के स्थान पर 14 अगस्त से सप्ताह में पांच दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - सांसद पकौड़ी लाल कोल ले रहे किसान सम्मान निधि का लाभ, पत्नी और विधायक बेटा भी लाभार्थी

न्याय के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा साधु वेशधारी

आजमगढ़. अधिकारियों के यहां न्याय के लिए वर्षों से चक्कर काटते-काटते थक चुका एक साधु वेशधारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली तो सबकी सांसें फूलने लगीं। सुरक्षा कर्मी भी टंकी के पास जमा हो गए। किसी की समझ में नहीं अा रहा था कि आखिर क्या किया जाए। पुलिस वाले नीचे से आवाज लगा रहे थे कि नीचे उतर आओ तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा, लेकिन वह बार-बार जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गया। अंत में बात डीएम तक पहुंची, तो अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह स्वयं टंकी के पास पहुंचे। उसके बाद साधु नीचे उतरा तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।एडीएम के आश्वासन के बाद वह नीचे उतरा और पुलिस वाले उसे डीएम से मिलवाने के लिए साथ ले गए।

ताऊ के बेटे ने निरवस्त्र कर पीटा

झांसी. जिले में एक युवक की बिजली की केबल और पाइप से निर्वस्त्र कर बेरहमी पिटाई करने और थूक कर चटवाने भी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक देहात (एसपीआरए) नैपाल सिंह ने कहा कि वायर वीडियो और पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावा पुलिस की दो टीमें अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

लखीमपुर खेरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग