19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिलाधिकारी ने किया आयुष्मान योजना का शुभारंभ, एक वर्ष में 5 लाख रूपए की दी जाएगी सुरक्षा

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

2 min read
Google source verification
Ayushman India National Health Security yojana scheme for people in up

जिलाधिकारी ने किया आयुष्मान योजना का शुभारंभ, एक वर्ष में 5 लाख रूपए की दी जाएगी सुरक्षा

ललितपुर. प्राथमिक विद्यालय नेहरु नगर में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम जनपद के समस्त वार्डो में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मुकेश दुबे द्वारा बताया गया कि इस मिशन में सामाजिक जाति एवं वित्तीय वर्ष 2011 में की गयी जनगणना में जो परिवार चिन्हित किए गए थे। उन सभी परिवारों को एक वर्ष में 5 लाख रूपए की सुरक्षा दी जानी है। उनका इलाज कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी एवं प्राईवेट चिकित्सालयों में निःशुल्क कराया जाएगा।

खुली बैठक का आयोजन

कार्यक्रम के अन्तर्गत तालबेहट के 12 वार्ड, महरौनी के 10 वार्ड, पाली के 10 वार्ड एवं ललितपुर शहर के 26 वार्डों में आज खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों के मध्य लाभार्थी सूची को पढ़कर सुनाया गया एवं जो लाभार्थी उपस्थित थे उनके मो0नं0 एवं राशन कार्ड के नम्बर भी अंकित किये गये। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 28 मई से 03 जून तक सूची अपडेशन का कार्य आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा। अपडेशन कार्य के पश्चात सूचियां कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर में जमा की जाएगी, जिनका डाटा भारत सरकार की बेबसाईड पर आॅनलाईन किया जाएगा।

मूल उद्देश्य सूची में चिन्हित लाभार्थियों को अवगत कराना

इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सूची में चिन्हित लाभार्थियों को अवगत कराना है कि जिन लोगों के नाम सूची में है वे उपरोक्त कार्यक्रम के लाभार्थी हैं एवं राशन कार्ड नं0 और मो0नं0 की जानकारी अपडेट करना है। इसमें 2011 के बाद परिवार में जन्म हुए नए या शादी के पश्चात आए सदस्यों के नाम जोड़े जा सकते हैं, परन्तु सर्वे में नए परिवारों के नामों को जोड़ा नहीं जा सकता।

जिलाधिकारी ने कहा

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आपकी सुरक्षा के लिए है, इसमें आप सब अपने राशनकार्ड व आधार नम्बर फीड करायें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम को और अच्छे ढंग से करायें तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जानकारी हो सके।

यह अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रजनी साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर महेश प्रसाद दीक्षित, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 बलिराम वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेश भारती, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवनीन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के0बी0 मिश्र सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ मुहल्ले वासी उपस्थित रहे ।